इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही भरें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म आयोग की तरफ से रिजेक्ट कर दिया जाएगा। ऐसा करने के लिए आयोग स्वतंत्र है। बीते दिनों आयोग की तरफ से एक नोटिस भी जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि अभ्यर्थी लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें। क्योंकि आयोग की तरफ से आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई नहीं जाएगी।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) व केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के लिए एसएससी एमटीएस (गैर-तकनीकी) एवं हवलदार परीक्षा 1 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो चरण होंगे: चरण एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है और चरण दो शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) है।
SSC एमटीएस भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2: पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और एमटीएस व हवलदार के लिए आवेदन पत्र भरें।
चरण 3: सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
चरण 4: एक प्रति डाउनलोड करके और अपने रिकॉर्ड के लिए प्रिंट करके रख लें।
कौन कर सकता है आवेदन
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर योग्यता से जुड़ी डिटेल्स दी गई है।