Home Education & Jobs SSC MTS & Havaldar भर्ती 2022 की रिक्तियां घोषित, 12523 पदों पर होगा अभ्यर्थियों का चयन

SSC MTS & Havaldar भर्ती 2022 की रिक्तियां घोषित, 12523 पदों पर होगा अभ्यर्थियों का चयन

0
SSC MTS & Havaldar भर्ती 2022 की रिक्तियां घोषित, 12523 पदों पर होगा अभ्यर्थियों का चयन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SSC MTS & Havaldar Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस व हवलदार (Non Technical) पदों पर चल रही भर्ती रिक्तियां घोषित कर दी हैं। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 20 जनवरी को जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती में सभी आयु ग्रुप के लिए कुल 12523 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं। इन रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है। एसएससी एमटीएस 2022 भर्ती में आवेदन करने वाली अभ्यर्थी अपने जोन या राज्य की रिक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी रिक्तियों का ब्योरा देख सकते हैं।

एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 में एज ग्रुप के हिसाब से रिक्तियों की बात करें तो एमटीएस 18 -25 आयु वर्ग के लिए 9329 रिक्तियां, 18 से 27 एज ग्रुप के लिए 2665 रिक्तियां और सीबीआईसी में हवलदार के लिए 529 रिक्तियां हैं। इस प्रकार से कुल रिक्तियां 12523 हैं।

SSC MTS & Havaldar Exam 2022 Vacancy Notice

वहीं जोन वाइज रिक्तियों की बात करें तो नॉर्थ जोन में 2724 सबसे ज्यादा रिक्तियां हैं। एसएससी नॉर्थ जोन में राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड शामिल हैं। इन राज्यों में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 2168 वैकेंसी हैं। 

[ad_2]

Source link