
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
SSC MTS Notification 2023 : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 का एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया पूरी तरह बदल दी गई है। एसएससी एमटीएस का अब टियर-2 (पेपर-2) नहीं होगा। एसएससी एमटीएस व हवलदार परीक्षा अब दो सेशन में होगी। दोनों को अटेम्प्ट करना अनिवार्य होगा। सेशन 1 में रीजनिंग और मैथ्स के लिए 20-20 प्रश्न होंगे जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सेशन 2 में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज से 25-25 प्रश्न होंगे जिनमें नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। सेशन-1 और सेशन-2 दोनों ही 45-45 मिनट के होंगे। पहला सेशन कुल 60 नंबर का और दूसरा सेशन कुल 75 नंबर का होगा। यानी प्रत्येक प्रश्न तीन-तीन नंबर का होगा।
एमटीएस पदों का चयन
पहले सेशन – 1 का प्रदर्शन चेक होगा। इसमें जो सफल होगा उसका सेशन 2 का पेपर चेक होगा। एमटीएस पदों के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट सेशन 2 में परफॉर्मेंस के आधार पर बनेगी।
जबकि हवलदार पदों के लिए लिखित परीक्षा में पास होने वालों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो पास होंगे उनकी मेरिट सेशन-2 परीक्षा के मार्क्स के आधार पर बनेगी। पीईटी पीएसटी सिर्फ क्वालिफाइंग होंगे।
हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया से साइकिल का टेस्ट हटा दिया गया है। अब सिर्फ तेज चलने की रेस होगी। पुरुषों को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। महिलाओं को 20 मिनट में 1 किमी चलना होगा।
SSC MTS और हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, निकलीं 11000 से ज्यादा वैकेंसी, जानें 10 खास बातें
11409 वैकेंसी, आवेदन हो चुके हैं शुरू
एमटीएस और हवलदार के पदों पर 11409 वैकेंसी निकाली गई है। इनमें एमटीएस के 10880 और हवलदार के 529 पद हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ssc.nic.in पर शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 है।
आयु सीमा – एमटीएस- 18 वर्ष से 25 वर्ष एवं 18 से 27 वर्ष।
हवलदार – दो आयु वर्ग में वैकेंसी – 18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष।
दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है।
[ad_2]
Source link