
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम बुधवार की रात जारी कर दिया। कुल 11788 पदों के सापेक्ष 11450 अभ्यर्थियों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में हुआ है। 110 डिबार अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। 387 संदिग्ध अभ्यर्थियों (एमटीएस के लिए 384 और हवलदार के तीन) का परिणाम भी रोका गया है। एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए देशभर से करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एसएससी के इस भर्ती अभियान में एमटीएस के कुल 1558 पदों जिनमें 1198 एमटीएस और हवलदार के 360 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। एसएससी एमटीएस 2023 रिजल्ट के बाद फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की आंसर की 17 सितंबर 2023 को जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के पास आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने को 20 सितंबर तक का समय था। एसएससी एमटीएस/ हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 1 सितंबर 2023 से 14 सितंबर 2023 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।
अनुवादक भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी
एसएससी ने 16 अक्तूबर को आयोजित जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा 2023 (पेपर-1) की उत्तरकुंजी बुधवार को अपलोड कर दी है। उत्तरकुंजी के संबंध में प्रत्यावेदन 20 अक्तूबर की शाम छह बजे तक प्रति प्रश्न 100 रुपये भुगतान के साथ ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं।
[ad_2]
Source link