Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC Recruitment : 56 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी कर्मचारी चयन आयोग की...

SSC Recruitment : 56 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी कर्मचारी चयन आयोग की यह भर्ती परीक्षा


ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) में साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए 14 से 16 दिसंबर तक परीक्षा कराई गई। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में पंजीकृत 51867 अभ्यर्थियों में से 23027 (44.40 प्रतिशत) परीक्षा में शामिल हुए। 55.60 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आयोग ने दोनों राज्यों के 12 शहरों में कुल 24 केंद्र बनाए थे। 

मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 33094 अभ्यर्थियों में से 13636 (41.20%) और बिहार में 18773 में से 9391 (50.02%) परीक्षा में उपस्थित हुए। आगरा 3544 में 1283, प्रयागराज 5609 में 2495, बरेली 2264 में 919, गोरखपुर 2488 में 1077, झांसी 1171 में 543, कानपुर 4188 में 1615, लखनऊ 6781 में 2705, मेरठ 2673 में 1188, वाराणसी 4376 में 1811, भागलपुर 2161 में 913, मुजफ्फरपुर 2663 में 1189 जबकि पटना में 13949 में से 7289 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती : खुशखबरी, अब 26000 की बजाय 35757 पदों पर होगी भर्ती, अभी यह चल रहा यह काम

SSC CHSL 2021 टियर-2 का रिजल्ट जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2021 के पेपर टू का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। एसएससी सीएचएसएल 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। डेटा इंट्री टाइप टेस्ट (डीईएसटी)/टाइपिंग टेस्ट के लिए देशभर के 40908 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments