Home National SSC Revised Exam Calendar 2023: पांच महीने में सात भर्तियों के आवेदन लेगा एसएससी

SSC Revised Exam Calendar 2023: पांच महीने में सात भर्तियों के आवेदन लेगा एसएससी

0
SSC Revised Exam Calendar 2023: पांच महीने में सात भर्तियों के आवेदन लेगा एसएससी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SSC Revised Exam Calendar 2023: कर्मचारी चयन आयोग अगले पांच महीने में सात सीधी भर्तियों के लिए आवेदन लेने जा रहा है। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी संशोधित कैलेंडर में इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने और परीक्षा की संभावित तिथि दी गई है। इसी के साथ आयोग सितंबर और अक्तूबर में सात विभागीय परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लेगा।

भर्ती का नाम आवेदन परीक्षा:

मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एवं हवलदार एग्जाम 2023 14 जून से 14 जुलाई सितंबर

दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2023 20 जुलाई से 13 अगस्त अक्तूबर

जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) 2023 26 जुलाई से 16 अगस्त अक्तूबर

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी 2023 दो से 23 अगस्त अक्तूबर-नवंबर

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एग्जाम 2023 22 अगस्त से 12 सितंबर अक्तूबर-नवंबर

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) महिला/पुरुष एग्जाम 2023 एक से 30 सितंबर नवंबर-दिसंबर

दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ (सिविलियन) एग्जाम 2023 दस से 31 अक्तूबर दिसंबर 2023 व जनवरी 2024

सात विभागीय परीक्षाएं भी कराएगा आयोग

एसएससी सितंबर और अक्तूबर में सात विभागीय परीक्षाओं के आवेदन लेगा। सभी की परीक्षा फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है। ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन क्रमश: एक व 15 सितंबर से लिए जाएंगे, जबकि एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड कंपटीटिव एग्जाम 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन क्रमश: आठ सितंबर व 13 अक्तूबर से संभावित हैं। जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड कंपटीटिव एग्जाम 2019-20 व 2021-22 के लिए आवेदन क्रमश: 22 सितंबर व छह अक्तूबर से होंगे। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट्स ग्रेड लिमिटेड कंपटीटिव एग्जाम 2018-20 के लिए 29 सितंबर से आवेदन लिए जाएंगे। 

[ad_2]

Source link