ऐप पर पढ़ें
SSC Selection Post Phase 12 Notification 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 2049 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी 2024 से ssc.nic.in पर शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 18 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन फीस 19 मार्च तक जमा होगी। आवेदक अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में 22 मार्च से लेकर 24 मार्च 2024 के बीच करेक्शन कर सकेंगे। रिक्त पदों में सब इंस्पेक्टर फिंग फ्रिंट (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, गृह मंत्रालय) के 20 पद भी हैं।
शैक्षणिक योग्यता – कुछ पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है। कुछ के लिए 12वीं पास और कुछ के लिए ग्रेजुएशन व इससे ऊपर की योग्यता तय की गई है। योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा – अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गई है। 18 वर्ष से 42 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन फीस – 100 रुपये
एसएससी ने भर्ती से जुड़ा कोई भी सवाल पूछने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003093063 भी जारी किया है।