आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जानी जाती है, इसलिए यहां लोग घूमने-फिरने और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. क्योंकि आपको दिल्ली में खाने-पीने से लेकर कई ऐसे स्थल मिल जाएंगे, जो देशभर में काफी प्रसिद्ध हैं. हालांकि, इन जगहों पर काफी महंगे फूड मिलते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी जगह जहां आप मात्र 50 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं.
यह स्टॉल नई दिल्ली के आईटीओ में लगती है. स्टॉल के संचालक दीवान सिंह ने बताया कि उनका यह उत्तराखंड ढाबा बीते 15 वर्षों से चल रहा है. इस ढाबे को चलाने वाले भी उत्तराखंड से ही हैं. इस स्टॉल की ख़ास बात है कि यहां मात्र 50 रुपये में वेज थाली मिलती है. इसमें 4 रोटी, चावल, 2 प्रकार की सब्जी, दाल, आचार, और रायता मिलता है.
बता दें कि, इनकी स्टॉल पर आपको वेज थाली के अलावा दाल-चावल, छोले-चावल. वहीं, अलग से कोई सब्ज़ी लेना चाहे तो इसके लिए उसे मात्र 20 रुपये देना पड़ेगा. इस ढाबे पर शाम को खाने के लिए रिक्शा और ऑटो चलाने वाले लोगों की भीड़ लगती है क्योंकि यहां कम कीमत में घर जैसा खाना मिलता है.
जानें टाइम और लोकेशन
यह दुकान आपको सुबह 10 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक खुला मिलेगा. इसकी लोकेशन की बात करें तो इसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन ITO है.
.
Tags: Delhi news, Food 18, Food business, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 11:21 IST