[ad_1]
कैलाश कुमार/बोकारो. झारखंड के बोकारो (Bokaro) में बढ़ती गर्मी और सूरज के ताप से लोग परेशान हैं. दोपहर के समय यहां का तापमान 40 डिग्री पहुंच जा रहा है, ऐसे में घर से बाहर निकलने वालों को गर्मी ज्यादा सता रही है. लोग खुद को ठंडा रखने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. वो शीतल पेय पदार्थ का जमकर सेवन कर रहे हैं.
बोकारो के सेक्टर 4 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल मोड़ के सामने भोला जी के ठेले पर आइस गोला (Ice Cola) खाने वालों की भीड़ लगती है. यहां रोज, काला खट्टा, कोला, ऑरेंज, कच्चा मैंगो, स्टॉबरी आदि फ्लेवर में आइस गोला उपलब्ध है. इसे लोग बड़े चाव से खाते (चुस्की लेते) हैं. भोला जी पिछले 10 साल से यहां आइस गोला बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि आइस गोला के लिए वो फिल्टर पानी से बर्फ तैयार करते हैं. उनके पास तीन रेट में आइस गोला उपलब्ध है. साइज के हिसाब से वो 20, 40 व 60 रुपये में आइस गोला की बिक्री करते हैं. रोजाना 200 पीस से अधिक की बिक्री होती है. उनकी दुकान प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम के पांच बजे तक खुली रहती है.
यहां गोला की चुस्की ले रहे डीएवी पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा के छात्र आदित्य ने बताया कि गोला खा कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. काला खट्टा फ्लेवर उनका फेवरेट है. वहीं, पहली कक्षा की छात्रा अपर्णा सेन ने बताया कि ऑरेंज फ्लेवर का आइस गोला उन्हें बहुत पसंद है, क्योंकि इसमें ऑरेंज का टेस्ट आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Heat Wave, Jharkhand news, Street Food
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 12:43 IST
[ad_2]
Source link