02
लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओ के मुताबिक, ये फंडामेंटल कॉन्सटेंट्स एक इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान की तरह ब्रह्मांड को बनाने वाले गुप्त नुस्खों की तरह हैं. ये परमाणु प्रतिक्रियाओं से लेकर जीवन के लिए अहम अणुओं के निर्माण तक हर चीज को नियंत्रित करते हैं. लेकिन, गिलास में पानी डालते समय ये फंडामेंटल कॉन्सटेंट्स कुद ज्यादा ही आश्चर्यजनक प्रतिक्रियाएं करते हैं. ये कॉन्सटेंट्स जीवन की उत्पत्ति को समझने का जरिया बन सकते हैं. (Image: QMU, London)