ऐप पर पढ़ें
Study Abroad: वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीय छात्रों की है। खासकर आयरलैंड में अंतरराष्ट्रीय भारतीय छात्रों की आबादी सबसे ज्यादा होने वाली है। ग्लोबल एजुकेशन प्लेटफॉर्म अप्लाई बोर्ड के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, आयरलैंड में साल 2022-23 में कुल 4,735 भारतीय छात्रों ने अपना नामांकन कराया है जो कि एक साल में छात्रों की यह 17.8% वृद्धि है। भारतीय छात्रों की यह वृद्धि जारी रही तो जल्द ही अमेरिकी छात्रों को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा संख्या वाले छात्र बन जाएंगे। ऐसे समय में जब आयरलैंड भारतीय छात्रों के लिए एक लोकप्रिय स्टडी डेस्टिनेशन बना है तो यह जानना भी जरूरी हो गया है कि यहां किस प्रकार की छात्रवृत्तियां और सरकारी योजनाएं विदेशी छात्रों के लिए चल रही हैं। खासकर भारतीय छात्रों के संदर्भ में।
आयरलैंड सरकार की इंटरनेशनल स्कॉलरशिप :
आयरलैंड सरकार कई अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाती है जो यहां से मास्टर्स या डॉक्टरल लेवल पढ़ाईमूं को इच्छुक मेधावी छात्रों को दी जाती है। इस कार्यक्रम के लिए फंड आयरलैंड गवर्नमेंट यहां मौजूद उच्च शिक्षण संस्थानों के सहयोग से देती है। इस योजना के तहत हर साल 60 छात्रों को पीएचडी लेवल कार्यक्रम के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। सफल अभ्यर्थियों के पास आयरलैंड के उच्च शिक्षण संस्थानों में उनकी सीट (ऑफर ऑफ अ प्लेस) कन्फर्म हो। इय स्कॉलरशिप में करीब 10000 यूरो यानी करीब 9 लाख 16 हजार रुपए दिए जाते हैं। आयरलैंड में इस योजना के लिए जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
शैक्षणिक संस्थान भी देते हैं छात्रवृत्तियां:
आयरलैंड के उच्च शिक्षण संस्थान भी अपने स्तर पर विदेशी छात्रों को कुछ विशेष छात्रवृत्तियां देते हैं। जिनका लाभ भारतीय छात्र भी उठा सकते हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों की स्कॉलरशिप योजना प्रत्येक संस्थान के हिसाब से अलग-अलग हैं।
कुछ संस्थानों में विशेष छात्रवृत्तियां इस प्रकार हैं:
1. Trinity College Dublin: यहां छात्रों को आंशिक छात्रवृत्त के तौर पर 2 हजार यूरा से 5000 यूरो (€5,000) तक यानी करीब साढ़े चार लाख रुपए सालाना मिलते हैं। यहां भारतीय मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के साथ पहले साल की कॉलेज फीस भी माफ कर दी जाती है। लेकिन यह योजना कुछ पाठ्यक्रमों में ही लागू होती है।
2. University College Dublin (UCD): यहां दाखिला लेने वाले विदेशी छात्रों को ग्लोबल एक्सीलेंस स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं यूसीडी के किसी कार्यक्रम में दाखिला लिया हो या ऑफर मिला हो। इस योजना के तहत मास्टर्स डिग्री कार्यक्रम के छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2024 है। वहीं अंडरग्रेजुएट कोर्स के छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। ग्लोबल एक्सीलेंस स्कॉलरशिप ट्यूशन फी के रूप में संस्थान की ओर से जमा कराई जाती है।
3. National College of Ireland: इस कॉलेज में अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए तीन प्रकार की छात्रवृत्तियां हैं। स्नातक में दाखिला लेने वाले ऐसे छात्र जिन्हें 12वीं में 70 फीसदी या इससे अधिक अंक मिले हैं उन्हें €2,000–4,000 यूरो सालाना दिए जाते हैं। छात्रवृत्ति की राशि छात्र की मेरिट पर निर्भर है।