भरतपुर जिले के किसान रूप सिंह वैष्णव ने बताया कि सफेद चंदन के एक पेड़ की कीमत पांच से छह लाख रुपये है. उनके द्वारा 13 वर्ष पूर्व कर्नाटक से मंगवाए गये करीब 500 पेड़ों में से करीब 200 के आसपास चंदन के पेड़ ही शेष बचे हैं. दो हेक्टेयर भूमि में की गई खेती के इन पेड़ों की कीमत 10 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है
Source link