Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeNationalSuccess Story: यूपीएससी में 2 बार फेल, नहीं मानी हार, अब हैं...

Success Story: यूपीएससी में 2 बार फेल, नहीं मानी हार, अब हैं IPS अफसर, एक्टिंग और डांस में भी नंबर 1


Last Updated:

Shruti Agrawal IPS Success Story: झारखंड की श्रुति अग्रवाल उन आईपीएस अफसरों में शामिल हैं, जिन्होंने असफलता से कभी हार नहीं मानी. वह यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफल हुई थीं. आईपीएस श्रुति पढ़ाई-लिखाई क…और पढ़ें

Shruti IPS Success Story: श्रुति ने स्कूली पढ़ाई झारखंड से पूरी की है

हाइलाइट्स

  • श्रुति अग्रवाल तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफल हुई थीं.
  • श्रुति एक्टिंग और डांस में भी माहिर हैं.
  • श्रुति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

नई दिल्ली (Shruti Agrawal IPS Success Story). झारखंड के गिरिडीह जिले की श्रुति राज्य के सभी सिविल सर्विस एस्पिरेंट्स के लिए मिसाल हैं. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थीं. उनकी काबिलियत को देखते हुए उनके माता-पिता होमटाउन छोड़कर बड़े शहर में शिफ्ट हो गए थे. श्रुति ने भी अपने माता-पिता के इस त्याग को बेकार नहीं जाने दिया. 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के बाद वह दिल्ली आ गईं और उसके बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस अफसर बन गईं.

कई लोग मल्टी टैलेंटेड होते हैं. आईपीएस श्रुति अग्रवाल भी उन्हीं में शामिल हैं. आईपीएस श्रुति न सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में नंबर 1 थीं, बल्कि एक्टिंग और डांसिंग जैसी स्किल्स में भी सुपरहिट हैं. स्कूल-कॉलेज हो या आईपीएस ट्रेनिंग एकेडमी, उन्होंने जिंदगी के हर पड़ाव पर अपनी इन स्किल्स का जलवा बिखेरा. वह पढ़ाई-लिखाई के साथ एक्सट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज में भी हमेशा अव्वल रहीं. जानिए झारखंड की बेटी का आईपीएस अफसर बनने का पूरा सफर.

गिरिडीह से पहुंच गईं बोकारो
आईपीएस श्रुति अग्रवाल मूलरूप से झारखंड के गिरिडीह जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई गिरिडीह से की. श्रुति बचपन से ही पढ़ाई में इतनी तेज थीं कि उन्हें बेहतर रिसोर्सेस मुहैया करवाने के लिए उनका परिवार बोकारो जैसे बड़े शहर में शिफ्ट हो गया. फिर साल 2015 में चिन्मया विद्यालय से 12वीं परीक्षा दी. झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2015 टॉपर लिस्ट में श्रुति का नाम भी शामिल हैं. उनके दादा श्री माहेश्वर मोदी झारखंड बीसीएनएल के रिटायर्ड डिवीजनल इंजीनियर हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
बोकारो से स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद श्रुति दिल्ली आ गई थीं. उनके मार्क्स के आधार पर उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में शामिल मिरांडा हाउस में एडमिशन मिल गया था (Miranda House). यहां ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ ही उन्हें डांस और एक्टिंग जैसी एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होने का भी अवसर मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति मिरांडा हाउस के कल्चरल एक्टिविटी ग्रुप का अहम हिस्सा थीं.

यूपीएससी में तीसरी बार में हुईं सफल
श्रुति अग्रवाल यूपीएससी परीक्षा के दो अटेंप्ट में असफल हो गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अगले अटेंप्ट की तैयारी में जुट गईं. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2022 में हुई सिविल सर्विस परीक्षा में वह सफल हो गईं. उन्होंने ईडब्ल्यूएस वर्ग से परीक्षा दी थी. यूपीएससी रिजल्ट में उनकी रैंक 506 थी. LBSNAA में आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान भी उन्होंने डांस और एक्टिंग जैसी स्किल्स का जलवा बिखेरकर खूब तारीफें बटोरीं.

homecareer

UPSC में 2 बार फेल, नहीं मानी हार, अब हैं IPS अफसर, डांस में भी नंबर 1



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments