Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalSuccess Story: 40 हजार की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, अब कामयाब...

Success Story: 40 हजार की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, अब कामयाब किसान बन कमा रहे लाखों रुपये


अनुज गौतम

सागर. बचपन के शौक ने मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक उच्च शिक्षित युवा को सफल किसान की श्रेणी में ला खड़ा किया है. युवा अंकित कुमार जैन अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अब किसानी करते हैं. उनके लगाये एप्पल बेर की डिमांड दूर-दूर तक है जिससे उन्हें लाखों रुपये का मुनाफा हो रहा है.

डबल M.A और B.Ed की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकित जोधपुर में एक कंपनी में नौकरी करते थे. यहां उन्हें 40 हजार रुपये सैलरी मिलती थी. अंकित के घरवाले उसकी इस कामयाबी से खुश थे, लेकिन अंकित कृषि में कुछ नया करना चाहते थे. इसकी चाहत में वो वर्ष 2015 में नौकरी छोड़कर घर वापस लौट आये. इसके अगले साल अंकित ने बेंगलुरु से 350 पौधे लाकर नए प्रयोग की शुरुआत की. इसमें 270 दशहरी आम थे, लेकिन वो सब नष्ट हो गए. इसके बावजूद अंकित ने हार नहीं मानी और उन्होंने इसको लेकर रिसर्च किया कि आखिर नुकसान की वजह क्या है?

इस दौरान, अंकित तीर्थ दर्शन के लिए शिखर जी गए और वहां कोलकाता की फल मंडी में एप्पल बेर का एक पौधा लेकर आए. इसे उन्होंने मदर प्लांट की तरह तैयार किया.

झरबेरियों के पौधों में ग्राफ्टिंग कर एप्पल बेर के नए पौधे तैयार 

आम तौर पर खेतों की मेड़ पर उगने वाली झरबेरी को किसान खर-पतवार समझते हैं. अंकित ने उन्हीं झरबेरियों के पौधों में ग्राफ्टिंग कर एप्पल बेर के नए पौधे तैयार किए. पांच एकड़ खेत की मेड़ पर अंकित ने एप्पल बेर के पौधे तैयार किये. इसमें एक पौधे से सीजन में 70 किलो बेर का उत्पादन होता है. एक बेर का वजन 70 ग्राम से लेकर 120 ग्राम तक होता है. अंकित अपनी खेत की मेड़ों पर अब तक पिचासी एप्पल बेर के पौधे तैयार कर चुके हैं जिनसे उनको एक लाख रुपये तक का मुनाफा हो रहा है.

मालथौन तहसील के रजवास गांव में अंकित ने यह नवाचार किया है. आस-पास के गांवों के किसान अब अंकित के पास सलाह लेने के लिए जाते हैं और ग्राफ्टिंग करना सीख रहे हैं.

अंकित परंपरागत खेती में जैविक को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. साथ ही वो मुनगा सीताफल सागौन के भी पौधे तैयार कर रहे हैं. अंकित बताते हैं कि वो अभी एप्पल बेर की सप्लाई के लिए सागर फल मंडी पर निर्भर हैं. लेकिन, इसके और अधिक उत्पादन बढ़ने के बाद वो बाहर के व्यापारियों से भी संपर्क बढ़ाएंगे ताकि इन बेर की सप्लाई बाहर भी हो सके.

Tags: Agriculture, Mp news, Sagar news, Success Story



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments