Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeWorldSudan Clashes: सूडान की हिंसा में अब तक 25 लोगों की मौत,...

Sudan Clashes: सूडान की हिंसा में अब तक 25 लोगों की मौत, 183 घायल, अर्धसैनिक बलों का राष्ट्रपति महल पर कब्जे का दावा


खार्तूम:सूडान में इस समय तख्तापलट जैसे हालात हैं। देश भर में हुई हिंसा में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 183 लोग घायल हो चुके हैं। सूडान की सेंट्रल मेडिकल कमेटी ने इसकी पुष्टि की है। सूडान में अर्धसैनिक बल के प्रमुख मोहम्मद दगालो ने दावा किया कि शनिवार को उनके सशस्त्र समूह और देश की सेना के बीच संघर्ष हुआ। इसके बाद राजधानी खार्तूम के ज्यादातर आधिकारिक स्थलों पर कब्जा कर लिया गया है। डागलो ने दावा किया कि, ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स खार्तूम में 90 फीसदी से ज्यादा रणनीतिक स्थलों को नियंत्रित करती है।’

वहीं दूसरी तरफ देश के सैन्य नेता जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान ने दागलों के दावे को नकारा है। उन्होंने कहा कि सेना का सरकारी साइटों पर नियंत्रण बना हुआ है। शनिवार को हुई हिंसा में तीन नागरिकों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति महल समेत राजधानी के सेना मुख्यालय समेत पूरे खार्तूम में सशस्त्र संघर्ष की सूचना मिली थी। पिछले कई घंटों में दर्जनों घायल नागरिक और सैन्यकर्मी अस्पताल पहुंचे हैं। सूडान की सेना ने कहा कि रैपिड सपोर्ट फोर्स ने खार्तूम हवाई अड्डे पर घुसपैठ की और एक नागरिक विमान को आग लगा दी।

सेना पर हमले का आरोप

‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (RSF) के रूप में पहचाने जाने वाले अर्धसैनिक बल और सेना के बीच तनाव हाल के महीनों में बढ़ गया है, जिसके चलते देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर करने में देरी हो रही है। शनिवार सुबह जारी एक बयान में आरएसएफ ने आरोप लगाया कि सेना ने दक्षिण खार्तूम स्थित बल के अड्डे पर हमला किया है। बयान में दावा किया गया है कि सेना ने शहर के हवाई अड्डे और देश के राष्ट्रपति भवन पर ‘‘पूर्ण नियंत्रण’’ कर लिया है।

विमान को हुआ नुकसान

आरएसएफ ने यह भी दावा किया कि उसने उत्तर-पश्चिम खार्तूम से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित शहर मेरोवे में एक हवाई अड्डे और सैन्य अड्डे को जब्त कर लिया है। वहीं, सूडानी सेना ने कहा कि संघर्ष तब शुरू हुआ, जब आरएसएफ के जवानों ने राजधानी के दक्षिणी हिस्से में सेना पर हमला करने की कोशिश की। सेना ने आरएसएफ पर खार्तूम में रणनीतिक स्थानों पर नियंत्रण करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया। सेना ने आरएसएफ को एक ‘‘विद्रोही बल’’ घोषित किया और अर्धसैनिक बल के बयानों को ‘‘झूठ’’ करार दिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने एक सैन्य अड्डे से उड़ान भरी और खार्तूम तथा इसके आसपास स्थित आरएसएफ के ठिकानों पर हमला किया। सऊदी अरब की राष्ट्रीय एयरलाइन ने कहा कि उसके एक विमान एयरबस ए330 के ‘‘दुर्घटना’’ की चपेट आने के बाद उसकी सभी उड़ानें निलंबित कर दी गईं हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ।)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments