Home Entertainment Suhana Khan: ‘द आर्चीज’ की पार्टी में सुहाना खान ने ढाया कहर, INSIDE फोटोज भी हुए वायरल

Suhana Khan: ‘द आर्चीज’ की पार्टी में सुहाना खान ने ढाया कहर, INSIDE फोटोज भी हुए वायरल

0
Suhana Khan: ‘द आर्चीज’ की पार्टी में सुहाना खान ने ढाया कहर, INSIDE फोटोज भी हुए वायरल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ ही साथ उनकी लाडली बिटिया सुहाना खान (Suhana Khan) के लिए भी साल 2023 काफी खास होने वाला है। एक ओर जहां शाहरुख खान, फिल्म पठान (Pathaan) से कमबैक करेंगे तो दूसरी ओर सुहाना खान, फिल्म द आर्चीज (The Archies) से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। बीती शाम जोया अख्तर (Zoya Akhtar) निर्देशित फिल्म द आर्चीज की रैप अप पार्टी रखी गई, जिसके इनसाइड फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अगस्त्या नंदा (Agastya Nanda) भी नजर आएंगे।

सुहाना खान ने ढाया कहर

बीती शाम द आर्चीज की रैप अप पार्टी रही, यानी फिल्म का शूट पूरा होने का जश्न मनाया गया। पार्टी में सुहाना खान, रेड बॉडी हग ड्रेस में नजर आईं और फैन्स का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर सुहाना के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हुए। वहीं अब पार्टी के इनसाइड फोटोज भी सामने आए हैं। इन तस्वीरों में सुहाना खान अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।

 

डेलनाज ईरानी ने पोस्ट किए इनसाइड फोटोज

डेलनाज ईरानी भी इस रैप पार्टी में शामिल हुईं। डेलनाज ने अपने सोशल मीडिया पर सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्या नंदा के साथ ही साथ जोया अख्तर सहित अन्य कई लोगों के साथ पार्टी के इनसाइड फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में सभी काफी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर डेलनाज का इंस्टा पोस्ट वायरल हो रहा है। फैन्स फिल्म के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं और फिल्म को भी जल्द से जल्द देखना चाहते हैं।

 

क्या हैं द आर्चीज में किरदार

जानकारी के मुताबिक फिल्म में अगस्त्या आर्ची का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं, खुशी बैटी और सुहाना वर्निका के किरदार में नजर आने वाली हैं।  बता दें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों को अगले साल यानी 2023 का इंतजार करना होगा। फिल्म के टीजर रिलीज के वक्त जोया ने कहा था,  ‘मेरे बचपन और टीएनएज के दिनों का यह अहम हिस्सा था। इन किरदारों को दुनियाभर में प्यार मिला और सराहा गया। यही वजह है कि मैं थोड़ा नर्वस भी हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि फिल्म उस दौर की पीढ़ी की पुरानी यादों को ताजा करे, साथ ही आज के युवा भी इससे खुद को जोड़ सकें।’

 

[ad_2]

Source link