Sun Part Breaks Off: सूर्य पर इस समय हलचल देखने को मिल रही है। इस बीच एक अनोखी घटना पहली बार देखने को मिली है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि सूर्य के प्लाज्मा का एक हिस्सा टूट कर अलग हो गया। ये हिस्सा अलग होने के बाद ध्रुव पर एक भंवर बना कर घूमता रहा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके असर के बारे में जानने के लिए आगे रीसर्च की जरूरत होगी।