विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. आज (18 सितंबर) कई पर्व हैं. क्या इसका असर राशियों पर भी पड़ेगा? इस पर पूर्णिया के पंडित और ज्योतिषाचार्य दयानाथ मिश्र ने बताया कि सूर्य की राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों को लाभ होगा, तो कुछ को नुकसान के आसार हैं. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को दोपहर 2 के बाद सूर्यदेव ने राशि परिवर्तन कर कन्या राशि में प्रवेश कर लिया है. इस कारण कन्या राशि सहित अन्य राशि के जाताकों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा, तीज और चौरचन होगा. ऐसा मलमास लगने के कारण हुआ है.
ज्योतिषाचार्य दयानाथ मिश्र ने बताया कि कन्या राशि वालों की बहुत उन्नति होगी. जबकि धनु, वृश्चिक, मीन राशि के जातक को भी लाभ होगा. वहीं, मेष राशि का समय 20 दिन के बाद प्रतिकूल रहेगा. राहु के बदलते ही मेष राशि के लिए समय अति शुभ हो जाएगा. इसके अलावा वृष राशि सहित बाकी के लिए सामान्य रहेगा.
इन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानी
ज्योतिषाचार्य दयानाथ मिश्र ने आगे बताया कि सिंह राशि वालों की उन्नति का समय समाप्त हो गया. उसका समय पीछे चल जाएगा.वहीं, कुंभ राशि के जाताकों को अधिक लाभ नहीं होगा. इसके अलावा तुला राशि वालों की थोड़ी परेशानी बनी रहेगी.
इन उपायों को करने से मिलेगा लाभ
दयानाथ मिश्र कहते हैं कि सूर्य के राशि परिवर्तन से जिन राशियों की परेशानी बढ़ेगी. ऐसे जातक नुकसान से बचने के लिए अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना और ध्यान करें, इससे मुश्किलें कम होंगी. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषी और मान्यता पर आधारित है. न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Religion 18, Varshik Rashifal
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 09:41 IST