मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 08 January 2023)
आपका आज का दिन मानसिक चिंता से भरा रहेगा. आज भावना के प्रवाह में कुछ अधिक ही बह सकते हैं. वाणी पर संयम न रहने के कारण ग्लानि का भी अनुभव हो सकता है. माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको हो सकती है. स्थायी संपत्ति से संबंधित चर्चा को आज टालें. वाहन चलाते समय ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम है.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 08 January 2023)
आज आप तन और मन से हल्कापन अनुभव करेंगे. आपके उत्साह में वृद्धि होगी. मन भी संवेदनशीलता से भरा रहेगा. आप की कल्पनाशक्ति से कोई अच्छा काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. पारिवारिक विषयों में रुचि लेंगे. किसी छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है. आर्थिक बातों पर अधिक ध्यान देंगे. रुचिकर भोजन भी मिल सकता है.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 08 January 2023)
काम पूरा होने में विलंब हो सकता है, फिर भी प्रयास चालू रखें. आपके काम समय पर पूरे होंगे. आर्थिक आयोजन में कुछ बाधाएं आएंगी. समय रहते कठिनाई दूर हो जाएगी. नौकरी तथा व्यवसाय में सहकर्मचारियों के साथ वातावरण मेल-जोलभरा होगा. मित्रों के साथ मिलने से आपको आनंद होगा.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 08 January 2023)
मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आज का दिन बहुत उल्लासमय रहेगा. यात्रा की संभावनाएं है. सुरुचिपूर्ण भोजन का स्वाद ले सकेंगे. किसी बात को लेकर आज इमोशनल बने रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों का साथ मिलेगा. व्यापार में आर्थिक लाभ की संभावना बन रही है.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 08 January 2023)
अधिक भावुकता के कारण आपके मन में चिंता रहेगी. दोस्तों से बातचीत में आज संभलकर रहें. दलीलबाजी के काम में विवाद से बचें. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आज सावधानी रखें. व्यवहार में संयम और विवेक रखना होगा. खर्च की मात्रा अधिक रहेगी.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 08 January 2023)
आज का दिन आनंद-उल्लास में गुजरेगा. आज विविध क्षेत्रों में लाभ होगा. इसमें मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. किसी मनोहर स्थल की यात्रा कर पाएंगे. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. परिजनों के साथ समय अच्छे से गुजरेगा.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 08 January 2023)
आज का दिन आपके लिए शुभ है. नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपके लिए अनुकूल वातावरण रहेगा. अधिकारियों के साथ आप महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे. पदोन्नति की भी संभावना है. पारिवारिक जीवन में खुशी का वातावरण रहेगा. माता से लाभ होगा. सरकारी काम में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 08 January 2023)
नौकरी या व्यापार स्थल पर संभलकर काम करें. अधिकारियों के नकारात्मक रवैये से आपको कष्ट हो सकता है. शारीरिक रूप से आलस्य रहेगा. संतान के साथ मतभेद रहेगा. महत्वपूर्ण निर्णयों को आज संभव हो तो टालें. खर्च होने की संभावना है. यात्रा पर जा सकते हैं.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 08 January 2023)
आज किसी भी नए काम का प्रारंभ ना करें. वाणी और व्यवहार में संयम रखें. अधिक संवेदनशीलता आपके मन को व्यथित करेगी. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. धन का खर्च बढ़ेगा. अनैतिक संबंध और नियम विरुद्ध कामों से दूर रहें. ईश्वर की आराधना से मन शांत बना रहेगा.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 08 January 2023)
आज आप व्यापार बढ़ाने को लेकर प्रयास करेंगे. उसमें वृद्धि आएगी. दलाली, कमिशन, ब्याज आदि स्त्रोतों से आय बढ़ेगी. धन लाभ का प्रबल योग है. संतान के अभ्यास के विषय में चिंतित रहेंगे. काम में सफलता मिलेगी. विचारों में कुछ दुविधा और अस्थिरता रहेगी. दोस्तों से मिलना-जुलना होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. नए वस्त्रों की खरीदी के योग हैं. छोटा मनोरंजक प्रवास होगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 08 January 2023)
आज का आपका दिन आपके लिए आनंददायी होगा. आपको काम में सफलता मिलेगी. परिजनों के साथ दिन अच्छी तरह गुजरेगा. नौकरी और व्यापार में आपको साथियों का सहयोग मिलेगा. घर में आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 08 January 2023)
आज आप काल्पनिक दुनिया में सैर करेंगे. विद्यार्थियों के लिए आगे आने वाले दिन अच्छे हैं. आज से ही इसके लिए मेहनत शुरू कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों के बीच प्रेम बना रहेगा. दोपहर के बाद स्वभाव में संयम रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा आवेश में ना आएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 05:40 IST