Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife StyleSunday Ka Rashifal: पारिवारिक जीवन में आनंद छाया रहेगा, तन-मन से रहेंगे...

Sunday Ka Rashifal: पारिवारिक जीवन में आनंद छाया रहेगा, तन-मन से रहेंगे स्वस्थ, जानें 12 राशियों के आज का हाल


मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 25 December 2022)

आज आप पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर घरेलू मामलों के संबंध में विचार विमर्श करेंगे. घर को नए सिरे से योजनाबद्ध करके आप उसे एक नया स्वरूप देंगे. ऑफिस में उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा होगी. महिलाओं तथा माता की तरफ से लाभ होने की संभावना है. अपने काम में सरकारी सहायता प्राप्त कर सकेंगे. कार्यभार के कारण आपके चिंतित होने की संभावना है.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 25 December 2022)

आज आप विदेश में बसने वाले मित्रों या स्नेहीजनों के अच्छे समाचार पाकर आनंद अनुभव कर सकेंगे. जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा समय है. प्रवास या धार्मिक स्थान पर जाने का योग है. ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य नरम-गरम रहा करेगा.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 25 December 2022)

आपको अपने मिजाज को काबू में रखना पड़ेगा, ताकि कोई समस्या न हो. बीमार व्यक्ति आज कोई नई उपचार पद्धति न अजमाएं. ऑपरेशन न कराएं. खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. प्रभु स्मरण से मन हल्का होगा.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 25 December 2022)

आज का दिन मनोरंजन और मौज-मस्ती में व्यतीत होगा. परिजनों या मित्रों के साथ घूमने या फिल्म देखने जाने की संभावना है. आप अच्छा भोजन ग्रहण करेंगे. सुंदर वस्त्रालंकार या नए वाहन खरीदने का योग है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार में भागीदारी से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण का अनुभव होगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 25 December 2022)

आपके घर में आनंद का वातावरण रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ आपका समय आनंद और उत्साह में व्यतीत होगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा. उसके कारण खुशी का अनुभव होगा. ऑफिस में सहकर्मी आपकी मदद करेंगे. आपको बीमारी से राहत मिलेगी. ननिहाल से अच्छे समाचार मिलेंगे. इससे लाभ होगा. आप विरोधियों को परास्त कर सकेंगे.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 25 December 2022)

आज संतान सम्बंधी मामलों को लेकर चिंता रहेगी. पेट संबंधी परेशानियां होंगी. विद्याध्ययन के लिए समय अनुकूल नहीं है. आज आपको बौद्धिक वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए. प्रेमीजनों को प्रणय में सफलता मिलेगी. प्रिय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात से आनंद का अहसास होगा. शेयर-सट्टे में सावधानी बरतना जरूरी है.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 25 December 2022)

आज अत्यधिक भावुकता आपके मन को आर्द्र बनाएगी. महिला और माताजी से संबंधित चिंताएं रहा करेंगी. प्रवास के लिए उचित समय नहीं है, इसलिए आज प्रवास का विचार बदलने की सलाह दी जाती है. छाती में पीड़ा का अनुभव होगा. जमीन या संपत्ति के मामले में सावधान रहें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्रता की कमी महसूस होगी.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 25 December 2022)

आपका आज का दिन आनंद और खुशी के पलों में व्यतीत होगा. आप नया कार्य शुरू कर सकेंगे. सहोदरों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. भाग्य में वृद्धि हो सकती है. मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी. विरोधी अपनी चाल में सफल नहीं हो पाएंगे और आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 25 December 2022)

आपका आज का दिन मिश्र फलदायी होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद या मनमुटाव होने की संभावना है. आज आपका मनोबल दृढ़ न होने के कारण निर्णय लेने में तकलीफ होगी. आज आपको कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए. गलत जगह खर्च करके या अत्यधिक काम के कारण मन में बेचैनी का अनुभव होगा.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 25 December 2022)

आपके निर्धारित कार्य पूरे होंगे. ऑफिस में आपका प्रभाव बढ़ेगा. पारिवारिक जीवन में आनंद छाया रहेगा. आप तन-मन से स्वस्थ रहेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों से मिलकर आनंद का अनुभव करेंगे. सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद ले सकेंगे तथा अच्छे वस्त्रालंकार पहनने का अवसर प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में संतोष और खुशी का अनुभव होगा.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 25 December 2022)

आपको किसी का पक्ष लेने से बचना चाहिए. किसी के साथ रुपये का लेन-देन नहीं करें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. किसी के साथ मतभेद या तकरार भी हो सकती है. क्रोध पर अंकुश रखना आपके हित में रहेगा. दूसरे लोगों का भला करने में अपना नुकसान न हो जाए इस बात का ध्यान रखें. दुर्घटना का डर बना रहेगा.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 25 December 2022)

आज का दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है. नौकरी में आपकी आय बढ़ेगी. आपके मित्रों और बुजुर्गों से भी आपको लाभ हो सकता है. नए मित्र बनाएंगे और यह मैत्री आगे चलकर लाभदायक साबित होगी. किसी शुभ अवसर पर आप उपस्थित होंगे. मित्रों के साथ बाहर जाना भी हो सकता है. पारिवारिक सदस्यों से अच्छे समाचार मिलेंगे.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments