Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeSportsSurprise buy of ipl 2024: आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों को खरीद...

Surprise buy of ipl 2024: आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों को खरीद कर टीम ने सभी को चौकाया


नई दिल्ली :

Surprise buy of ipl 2024:  हाल ही में, 19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में खिलाड़ियों को लेने के लिए बिडिंग बार देखने को मिली, जहां मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों के ऊपर लंबी बोली लगी। मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात की टीम के बीच आपस में खरीदने के लिए कंपटीशन हुआ, जिसमें कोलकाता ने 24.75 करोड़ में बाजी मार ली।इसी बीच, कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी खरीदा गया जिन्होंने सभी को चौंकाया। पहला खिलाड़ी जिसने सबको चौंकाया, उसका नाम स्पेंसर जॉनसन है। स्पेंसर जॉनसन को गुजरात की टीम ने 10 करोड़ देकर खरीदा। दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो समीर रिजबी जो की एक अनकैप्ड खिलाड़ी है, समीर रिजबी को चेन्नई की टीम ने 8.40 करोड़ में अपने खेमे में सामिल कर के सभी को चौंकाया।तीसरे खिलाड़ी की बात करें तो शाहरुख खान, पिछले सीजन में पंजाब के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं था। ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम ने 7.40 करोड़ में खरीदकर सभी को चौंकाया। हालांकि, शाहरुख खान की डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छी प्रदर्शन लगातार आती रहती है, पर उसे आईपीएल में वह कन्वर्ट नहीं कर पाते हैं। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात उन्हें किस नंबर में मौका देती है और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Read also IPL 2024 में किसी टीम को पड़ी स्पिनर की जरूरत, तो इस अंडर-19 स्टार की जरूर होगी एंट्री!

यश दयाल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पिछले सीजन में यश दयाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, उन्होंने कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी, पर एक मैच में रिंकू सिंह ने उनके पांच गेंद पर पांच छक्का लगाकर कोलकाता को मैच जीता दिया था। उसके बाद गुजरात ने भी यश को बाहर कर दिया था। इस बार रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने उन्हें 5 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बनाया है, जिसने सभी को चौंकाया।

इस लिस्ट में पांचवे स्थान की बात करें तो कुमार कुशाग्र है। जिन्हे दिल्ली कैपिटल की टीम ने 7.20 करोड़ में अपने टीम में सामिल किया है।

Read also IPL 2024 : 22 साल का ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स को जिताएगा ट्रॉफी! फॉर्म से हैरान हर कोई



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments