
[ad_1]
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हर किसी पर पड़ता है. साल 2023 के आखरी महीने यानी दिसम्बर में ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव अपना राशि परिवर्तन कर रहें हैं. ज्योतिषशास्त्र के दृष्टि से सूर्य देव का ये राशि परिवर्तन कुछ राशि वालों के लिए अच्छा और कुछ राशि वालों के लिए मुश्किल लाएगा. काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज के अनुसार, सूर्य का यह राशि परिवर्तन चार राशियों के लिए मुश्किल भरा होगा.
हिन्दू पंचाग के मुताबिक 16 दिसम्बर 2023 को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे. उसके एक महीने तक सूर्य देव इसी राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से वृषभ, कन्या, मकर और कुम्भ राशि वालों को तमाम तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कौन-सी राशि को किस तरह की मुश्किलों का सामान करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियां इस दौरान परेशान कर सकती हैं. सेहत का विशेष ध्यान दें और दूसरों को उधार देने से बचें.
कन्या राशि: कन्या राशि के लोगों को वाहन संभलकर चलाना चाहिए. परिवारिक समस्या परेशान कर सकती है. धन का खर्च भी बढ़ेगा. इन्हें हनुमान जी की पूजा जरुर करनी चाहिए.
मकर राशि: मकर राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा मान-सम्मान पर भी नुकसान हो सकता है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लोगों को इस दौरान कोई भी नया काम नहीं शुरू करना चाहिए. इस दौरान उन्हें आर्थिक चोट लग सकती है. धन नुकसान की भी सम्भावना है.
(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है .News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Local18, Uttar pradesh news, Varanasi news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 10:25 IST
[ad_2]
Source link