Home Life Style Surya Grahan 2023: कैसे देखें आज का दुर्लभ हाइब्रिड सूर्य ग्रहण? जो भारत में नहीं है दृश्य, यहां जानें पूरी डिटेल

Surya Grahan 2023: कैसे देखें आज का दुर्लभ हाइब्रिड सूर्य ग्रहण? जो भारत में नहीं है दृश्य, यहां जानें पूरी डिटेल

0
Surya Grahan 2023: कैसे देखें आज का दुर्लभ हाइब्रिड सूर्य ग्रहण? जो भारत में नहीं है दृश्य, यहां जानें पूरी डिटेल

[ad_1]

हाइलाइट्स

यह निंगालू सूर्य ग्रहण आज सुबह 07 बजकर 04 मिनट से लगेगा.
यह ग्रहण दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा.

आज 20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण है. आज का सूर्य ग्रहण अत्यंत ही दुर्लभ है क्योंकि यह एक हाइब्रिड सूर्य ग्रहण है. यह निंगालू सूर्य ग्रहण आज सुबह 07 बजकर 04 मिनट से लगेगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा. यह दुर्लभ सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस सूर्य ग्रहण को दुनिया के कुछ हिस्सों में ही देखा जा सकता है. हालांकि आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, आप इस अद्भुत खगोलीय घटनाक्रम को लाइव देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि हाइब्रिड सूर्य ग्रहण कैसे और कहां देख सकते हैं.

सूर्य ग्रहण समय 2023
सूर्य ग्रहण का प्रारंभ समय: आज, सुबह 07 बजकर 04 मिनट से
सूर्य ग्रहण का समापन समय: आज, दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर
सूर्य ग्रहण का कुल समय: 5 घंटे 25 मिनट

सूर्य ग्रहण किन देशों में दिखाई देगा?
यह सूर्य ग्रहण अपने देश में दृश्य नहीं है. इसे पश्चिम आस्ट्रेलिया, पूर्वी तिमोर और पूर्वी इंडोनेशिया से देखा जा सकता है. इसके अलावा यह प्रशांत महासागर, हिंद महासागर और अंटार्कटिका से दिखार्द देगा.

पर्थ वेधशाला और नासा से सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग
अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा आज सुबह 8 बजे से इस दुर्लभ सूर्य ग्रहण का टेलीस्कोप व्यू आनलाइन दिखाएगा. नासा के वैज्ञानिक इसके सा​थ ही आपको सूर्य ग्रहण से संबंधित जानकारी भी देंगे. नासा के अलावा पर्थ वेधशाला सुबह 7 बजे से इस निंगालू सूर्य ग्रहण की की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी.

क्यों होता है सूर्य ग्रहण?
सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. चंद्रमा जब सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो उस समय सूर्य ग्रहण होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हर साल राहु और केतु ग्रहण सूर्य और चंद्रमा का ग्रास करने आते हैं, इस वजह से सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण लगता है.

Tags: Dharma Aastha, Solar eclipse, Surya Grahan

[ad_2]

Source link