Home World Sweden Mass Shooting: स्वीडन के उप्साला शहर में गोलीबारी, कम से कम तीन लोगों की मौत, कई घायल

Sweden Mass Shooting: स्वीडन के उप्साला शहर में गोलीबारी, कम से कम तीन लोगों की मौत, कई घायल

0
Sweden Mass Shooting: स्वीडन के उप्साला शहर में गोलीबारी, कम से कम तीन लोगों की मौत, कई घायल

[ad_1]

Sweden Mass Shooting: स्वीडन के उप्साला शहर में गोलीबारी होने की खबर है. बताया जा रहा कि गोलीबारी की ये घटना शहर के एक हेयर सैलून में हुई है. इस गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. स्वीडन पुलिस के मुताबिक, उन्हें कई फोन कॉल आए जिसमें लोगों ने गोलीबारी की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, वाक्साला स्क्वायर के पास तेज धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दी. जो संभवतः गोलीबारी की ही थीं. जहां गोलीबारी की घटना हुई है. वह स्थान शहर के बीचोंबीच में है.

बताया जा रहा कि उप्साला में गोलीबारी की ये घटना वालपुर्गिस वसंत महोत्सव की पूर्व संध्या पर हुई है, जब बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. उनके शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं. जिससे गोलीबारी के संकेत मिलते हैं फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनी गोलियों की आवाज

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया कि उन्होंने पांच गोलियों की आवाज़ सुनी थी और इलाके में लोगों को छिपने के लिए भागते हुए देखा. फिलहाल पुलिस एक संदिग्ध अपराधी की तलाश कर रही है.

फरवरी में भी हुई थी स्वीडन में गोलीबारी

बता दें कि इसी साल फरवरी में भी स्वीडन में सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी हुई थी, जब 35 वर्षीय एक बेरोजगार व्यक्ति ने ओरेब्रो शहर के एक स्कूल में गोलीबारी कर दी थी. जिसमें 10 छात्र और शिक्षकों की जान गई थी. बता दें कि स्वीडन में इनदिनों गिरोह-संबंधी हिंसा की लहर चल रही है, जिसमें पिछले 10 वर्षों में बंदूक हिंसा में वृद्धि हुई है. इसे रोकने के लिए सरकार ने बंदूक नियंत्रण कानूनों को सख्त करने की योजना की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: ‘आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प’, हाई लेवल मीटिंग में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



[ad_2]

Source link