
[ad_1]
Symptoms of Kidney Damage: किडनी हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जो शरीर में खून को साफ करने, शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और पानी की कमी को पूरी तरह दूर करने का काम करती है. लेकिन जब किडनी में कोई परेशानी शुरू होती है, तो यह धीरे-धीरे शरीर पर कई तरह के संकेत छोड़ती है. किडनी खराब होने से शुरुआत में ये लक्षण इतने साफ नहीं होते कि हम तुरंत पता लगा पाएं, लेकिन पैरों के आसपास कुछ ऐसे संकेत दिखाई देने लगते हैं, जो आपको बताते हैं कि आपकी किडनी स्वस्थ है या नहीं. आइए जानते हैं कि किडनी खराब होने पर पैरों के आस-पास के कौन से संकेत देते हैं कि उनकी किडनी खराब है…
किडनी खराब होने से पैरों के आस-पास देते हैं ये संकेत-
-हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है तो शरीर में पानी और नमक जमा हो जाता है, जिससे पैरों में सूजन, दर्द और जलन होती है. यह सूजन धीरे-धीरे मोटी होती जाती है और कभी-कभी दर्द या भारीपन भी महसूस हो सकता है.
-खराब किडनी के कारण शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं, जिससे त्वचा पर चकत्ते, खुजली या रूखी त्वचा हो सकती है. त्वचा का रंग बदल सकता है या लालिमा दिखाई दे सकती है, खासकर पैरों के आसपास.
-किडनी की समस्या की वजह से खून का संचार ठीक से नहीं हो पाता, जिससे पैरों में कमजोरी आ सकता है. इसके अलावा शरीर में इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की वजह से रात में पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है.
ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
ये हैं किडनी खराब होने के संकेत-
किडनी खराब होने पर शरीर ये संकेत देने लगता है, जैसे कि पेशाब में परिवर्तन यानि अधिक या कम पेशाब आना, पेशाब का कलर गहरा होने लगना, बार-बार थकान होना, चक्कर आना, भूख कम लगना और अचानक वजन बढ़ना या कम होना जैसी समस्याएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.
[ad_2]
Source link