Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeSportsT20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराया संकट...

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराया संकट का बादल, इस देश ने मेजबानी से किया इनकार


नई दिल्ली:  

T20 World Cup 2024 Host : टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. इस बार कुल 20 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगी. लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. दरअसल डोमिनिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी से अपना हाथ खींच लिया है. बता दें कि डोमिनिका भी मेजबानी के लिए चुने गए उन 7 कैरेबियन देशों में से एक है, जहां टी20 वर्ल्ड कप आयोजन होना था, लेकिन अब डोमिनिका ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान किसी भी मैच की मेजबानी करने से मना कर दिया है. इसकी बड़ी वजह सामने आई है.

डोमिनिका ने मेजबानी से पीछे खींचे हाथ 

डोमिनिका की सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले ही मैदानों पर निर्माण कार्य पूरा न होने की वजह से बड़ा फैसला किया है. दरअसल डोमिनिका की सरकार ने विंडसर पार्क स्टेडियम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक ग्रुप मैच और दो सुपर 8 मैचों की मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसी वजह से स्टेडियम को रिनोवेट होना था, लेकिन डोमिनिका के सरकार ने कहा है कि उन्हें ठेकेदारों से जो समय सीमा मिली है. उस समय तक स्टेडियम का निर्माण का पूरा नहीं पाएगा. इसलिए हम मेजबानी से खुद को हटा रहे हैं.  हम क्रिकेट वेस्टइंडीज के धन्यवाद और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सफल आयोजन के लिए शुभकामना देते हैं. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने डोमिनिका के इस फैसले को स्वीकार करते हुए ICC को इस बात की जानकारी दे दी है. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 खिलाड़ियों की वजह से कटेगा विराट कोहली का पत्ता! सामने आई बड़ी जानकारी

इन 20 टीमों ने किया क्वालीफाई 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए 20 टीमों क्वालीफाई कर चुकी हैं. इन 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुपों में बांटा जाएगा, जिसमें हर ग्रुप से टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद इन आठ टीमों को भी चार-चार के 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा. इसके बाद दोनों ही ग्रुप से पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी. मेजबान होने के चलते वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और यूगांडा की टीम शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाले मिचेल मार्श का बेतुका बयान, कहा- ‘मैं फिर से पैर…’








Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments