Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeSportsT20 World Cup 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत उड़ा...

T20 World Cup 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत उड़ा देंगे होश, जानें कैसे कर सकेंगे बुक


नई दिल्ली:

T20 World Cup 2024 Ticket Released : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. इस टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की बिक्री की प्रकिया शुरू कर दी है. वर्ल्ड कप के इन टिकटों की बिक्री पब्लिक टिकट बैलेट के तहत की जा रही है. ऐसे में आम फैंस को भी टिकट आसानी से मिल सकता है.

क्या है टी20 वर्ल्ड कप टिकट के दाम

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज, सुपर-8 और सेमीफाइनल तक के 2.60 लाख टिकट जारी किए गए हैं. टिकटों अलग-अलग कैटेगेरी के अनुसार इसके दाम अलग-अलग रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ इस लिस्ट में हुए शामिल

ICC द्वारा जारी की गई टिकटों के सबसे कम कीमत 6 डॉलर (500 रुपये) रखी गई है. वहीं सबसे महंगी टिकट की कीमत 25 डॉलर (2071 रुपये) रखा गया है. ऐसे में अगर आप टी20 वर्ल्ड कप का मजा स्टेडियम में जाकर उठाना चाहते हैं तो आप t20worldcup.com की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. ICC ने यह भी नियम बनाया है कि एक व्यक्ति एक आईडी से एक मैच में अधिक से अधिक 6 टिकट ही बुक कर सकता है. इस तरह से कोई भी व्यक्ति अलग-अलग मैचों के लिए टिकट बुक कर सकता है.

भारत और पाकिस्तान की टक्कर का इंतजार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला होना है. T20 World Cup 2024 के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड को भी रखा गया है. भारत अपने टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. हालांकि फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है जो 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया ये करिश्मा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments