Paul Stirling T2OI Fours: आयरलैंड की टीम ने पहले T20I मैच में अफगानिस्तान को 38 रनों से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तानी टीम 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में आयरलैंड के एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा कीर्तिमान बना दिया है।
पहली बार हुआ ऐसा
आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्ट्रर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। बालबर्नी 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पॉल स्ट्रर्लिंग ने 27 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था। इसी के साथ पॉल स्ट्रर्लिंग ने T20I में 400 चौके पूरे कर लिए। T20I में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी खिलाड़ी ने 400 चौके जड़े हैं। पॉल स्ट्रर्लिंग से पहले कोई भी ये कीर्तिमान नहीं बना पाया है। पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने T20I में 395 चौके लगाए हैं। विराट कोहली ने 361 चौके लगाए हैं। रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने T20I में 359 चौके जड़े हैं।
T20I में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज:
पॉल स्ट्रर्लिंग- 401
बाबर आजम- 395
विराट कोहली- 361
रोहित शर्मा-359
डेविड वॉर्नर- 320
ऐसा रहा है पॉल स्ट्रर्लिंग का करियर
पॉल स्ट्रर्लिंग ने आयरलैंड के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने अपने दम पर आयरलैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने अभी तक 135 T20I मैचों में 3463 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है। उन्होंने T20I करियर में 401 चौके और 124 छक्के भी जड़े हैं।
आयरलैंड ने जीता मैच
आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच तीन T2OI मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में जीत दर्ज करते ही आयरलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। लेकिन अफगानिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम के लिए मोहम्मद इशाक ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। आयरलैंड के लिए बेंजामिन व्हाइट ने चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
यह भी पढ़ें:
मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ते ही हार्दिक पांड्या के तेवर आए नजर, कहा ऐसा खेल दिखाएंगे कि…
WPL 2024: RCB ने फाइनल में बनाई जगह, एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को रौंदा