Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeBusinessTamannaah Bhatia: करोड़ों की गाड़ी और घर की मालकिन हैं बाहुबली फेम...

Tamannaah Bhatia: करोड़ों की गाड़ी और घर की मालकिन हैं बाहुबली फेम एक्ट्रेस, कितनी है नेटवर्थ


हाइलाइट्स

तमन्ना भाटिया के पास दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा है.
उन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.
तमन्ना भाटिया एक आइटम सॉन्ग के लिए 60 लाख लेती हैं.

नई दिल्ली. तमन्ना भाटिया (33) साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है. वह 2005 से फिल्मों व एंटरटेनमेंट की दुनिया में सक्रिय है. बाहुबली में अपने अभिनय से खूब वाहवाही बटोर चुकीं तमन्ना करोड़ों रुपये की मालकिन हैं. वेबसाइट सीए नॉलेज के अनुसार, 2022 तक तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ करीब 110 करोड़ रुपये थी. वह सालाना करीब 12 करोड़ रुपये कमाती हैं. यानी हर महीने की उनकी आय 1 करोड़ रुपये है.

मैनएक्सपी के मुताबिक, तमन्ना हर फिल्म के लिए करीब 4-5 करोड़ रुपये लेती हैं. हालांकि, अलग-अलग जगहों पर इस रकम में अंतर दिखता है. तमन्ना आईटम सॉन्ग के लिए 60 लाख रुपये चार्ज करती हैं. खबरों के अनुसार, 2018 में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में 10 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये चार्ज किए थे. तमन्ना के पास मोबाइल प्रीमियर लीग, सेलकॉन मोबाइल्स, फैंटा, चंद्रिका आर्युवेदिक सोप समेत कई अन्य ब्रांड्स के विज्ञापन हैं.

ज्वेलरी डिजाइनिंग
तमन्ना ज्वेलरी डिजाइनर भी हैं. उन्होंने 2015 में वाइट एंड गोल्ड के नाम से ज्वेलरी डिजाइनिंग के लिए ऑनलाइन स्टोर भी खोला था. मैनएक्सपी के मुताबिक, तमन्ना के पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है. इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. ये हीरा उन्हें उनकी एक फिल्म प्रोड्यूसर ने गिफ्ट किया था.

गाड़ियों का काफिला
सीए नॉलेज के मुताबिक, तमन्ना के पास मुंबई के वर्सोवा में एक अपार्टमेंट है जिसकी कीमत करीब 16.60 करोड़ रुपये है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. उनके पास लैंड रोवर डिस्कवरी, BMW 5 सीरीज, और एक मर्सिडीज बेंज है. तमन्ना के वॉडरोब में सबसे महंगी चीजों में से एक उनका शनैल (chanel) का बैग है जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है.

tamannah age

किस वजह से चर्चा में
तमन्ना भाटिया इस वक्त एक बॉलीवुड एक्टर को न्यू ईयर पार्टी पर किस करने को लेकर चर्चा में हैं. खबरों के अनुसार, कुछ फैन्स ने तमन्ना और अभिनेता विजय वर्मा को किस करते हुए देखा था. विजय वर्मा गली बॉय, पिंक और नेटफ्लिक्स पर आई डार्लिंग्स फिल्म में नजर आए थे. एचटी के अनुसार, जिस पार्टी में दोनों को किस करते हुए देखा गया यह गोवा में आयोजित हुई थी. एक रेस्टोरेंट ने इस पार्टी का वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों कलाकारों को एक-दूसरे के साथ देखा जा सकता है.

Tags: Actress, Business news, Business news in hindi, High net worth individuals, Tamannah Bhatia



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments