Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetTata ग्रुप की कंपनी ने यूजर्स को दी चेतावनी, ऑनलाइन शॉपिंग में...

Tata ग्रुप की कंपनी ने यूजर्स को दी चेतावनी, ऑनलाइन शॉपिंग में हो रहा बड़ा खेल


ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन गैजेट या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाने की जरूरत है। टाटा ग्रुप (Tata Group) के क्रोमा (Croma) ने यूजर्स को उन जालसाजों से बचने की चेतावनी दी है, जो खुद को क्रोमा का एम्प्लॉयी, एजेंट या रिप्रेजेंटेटिव बताते हैं। इन जालसाजों का टागरेट क्रोमा की फर्जी वेबसाइट के जरिए यूजर्स के साथ ठगी करने का है। क्रोमा, ‘फ्रॉड अलर्ट और डिस्क्लेमर’ टाइटल के साथ एक मेसेज भेज रहा है, ताकि यूजर्स को इस धोखाधड़ी के बारे में पहले से ही अलर्ट किया जा सके। 

न करें फेक वेबसाइट को असली समझने की भूल

इस फ्रॉड अलर्ट मेसेज में उन फेक वेबसाइट्स का भी जिक्र किया गया है, जो Croma का नाम इस्तेमाल कर रही हैं। यूजर्स को भेजे गए अलर्ट मेसेज में क्रोमा ने जिन दो वेबसाइट का जिक्र किया है, उनका नाम cromawholesellers.com और cromawholesale.com है। क्रोमा नाम देख यूजर फर्जी वेबसाइट की पहचान नहीं कर पाते और इसे असली क्रोमा चेन समझने की भूल कर बैठते हैं। इस मेसेज में क्रोमा ने यूजर्स को वैलिड पेमेंट मोड के बारे में भी बताया और कहा कि किसी भी ऐसे शख्स को पैसे न दें, जो खुद को क्रोमा का कर्मचारी बताता हो। 

ऑफर्स के लिए क्रोमा नहीं करता कॉल

कंपनी ने कहा कि क्रोमा कभी भी यूजर्स को डील और गिफ्ट कार्ड की जानकारी देने के लिए कॉल नहीं करता। सारे ऑफर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, क्रोमा वॉट्सऐप चैनल, Tata Neu ऐप और देश भर में मौजूद 450 से ज्यादा स्टोर्स पर ही उपलब्ध होते हैं। कंपनी अपने ऑफर्स की जानकारी भी इन्हीं माध्यम से यूजर्स तक पहुंचाती है। 

कॉल और ईमेल कर दर्ज कराएं रिपोर्ट

क्रोमा ने अपने मेसेज में यूजर्स को यह जानकारी भी दी कि वॉट्सऐप पर कोई भी डील क्रोमा वॉट्सऐप चैनल के ग्रीन टिक वेरिफाइड अकाउंट से ही आएगी। इसके अलावा कंपनी केवल ऑफिशियल ईमेल आईडी से ही प्रोमोशन या ऑफर्स की जानकारी देती है। क्रोमा ने यूजर्स से कहा कि क्रोमा की फेक वेबसाइट या किसी जालसाज से सामना होने पर तुरंत 18005727662 पर कॉल करके दें। इसके अलावा यूजर customersupport@croma.com पर भी मेल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, बिना पासवर्ड हैक हो सकता है गूगल अकाउंट

(Photo: singleinterface)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments