Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetTata Sky का दिवाली तोहफा, 899 रुपये में मिल रहा HD सेटटॉप...

Tata Sky का दिवाली तोहफा, 899 रुपये में मिल रहा HD सेटटॉप बॉक्स, मिलेंगे ये फायदे


ऐप पर पढ़ें

Tata Play HD Box टाटा प्ले से डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन चुनने वाले यूजर्स के लिए एक पॉपुलर ऑप्शन है। जबकि टाटा प्ले द्वारा एक एंड्रॉयड एसटीबी (सेट-टॉप बॉक्स) पेश किया गया है, कई यूजर्स जिनके पास पहले से ही स्मार्ट टीवी है, उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है। 

इस प्रकार, वे एचडी बॉक्स का ऑप्शन चुनते हैं और यह वास्तव में अभी केवल 899 रुपये की शानदार कीमत पर उपलब्ध है। टाटा प्ले एचडी बॉक्स के लिए 899 रुपये चुकाने पर आपको क्या मिलेगा। भले ही इसके साथ कोई ओटीटी सपोर्ट नहीं दिया गया है, फिर भी यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है जिनके पास पहले से ही स्मार्ट टीवी है। 

 

हैरान कर देगी Realme की दिवाली सेल, इन स्मार्टफोन्स पर पाएं 23,000 रुपये तक की छूट

 

Tata Play HD Box: स्पेसिफिकेशन और कीमत

टाटा प्ले एचडी बॉक्स यूजर्स को एसटीबी शानदार विजयूअल और ऑडियो अनुभव के लिए डॉल्बी डिजिटल सराउंड साउंड और 1080i रिज़ॉल्यूशन को भी सपोर्ट करता है। टाटा प्ले में कई एचडी चैनल पैक हैं जिन्हें आप अपने टीवी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए खरीद सकते हैं। आप टाटा प्ले के एचडी एसटीबी की मदद से हाई-डेफिनिशन चैनलों की एक विस्तृत सीरीज देख पाएंगे। 

ध्यान दें कि सबसे पहले आपके पास एक एचडी टीवी होना चाहिए ताकि आप वास्तव में एचडी में कंटेंट देख सकें। Tata Play HD Box की कीमत 1099 रुपये है। हालांकि, अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो कूपन कोड TPL200 का इस्तेमाल करने पर आपको 200 रुपये की छूट मिल सकती है। टाटा प्ले का एचडी एसटीबी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

फ्लिपकार्ट का गजब ऑफर: 7500 रुपये गिरी Samsung के इस 5G फोन की कीमत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments