ऐप पर पढ़ें
SSB Odisha Teacher Recruitment 2024: स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSC) ने ओडिशा ने विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार ओडिशा के नॉन गवर्नमेंट फुल एडेड हाई स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं, वे एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
जानें पदों के बारे में
स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB) ओडिशा ने 01 जनवरी को एसएसबी ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके माध्यम 2064 शिक्षण पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार, अधिकारी जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर अपलोड करेंगे। बता दें, रजिस्ट्रेशन का लिंक 8 जनवरी को एक्टिव होगा और 7 फरवरी तक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
SSB Odisha Teacher 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए कर सकेंगे आवेदन
स्टेप 1: एसएसबी ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक दिखाई देगा। ( ये लिंक एक्टिव होने के बाद दिखाई देगा)
स्टेप 3: एक बार लिंक खुलने पर आप आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर सकते हैं।
स्टेप 4: जिसमें आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा।
स्टेप 5: वहीं सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें, यदि कोई गलती नहीं है, तो फॉर्म सबमिट करें और इसे डाउनलोड करें। भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।
ये होगा आवेदन करने का समय
शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 08.01.2024 (01.00 बजे) से शुरू होंगे और आवेदन की आखिरी तारीख और समय 07.02.2024 (11.45 बजे) है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in चेक करते रहें।