Home Life Style Teacher-Student Jokes: टीचर-स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

Teacher-Student Jokes: टीचर-स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

0
Teacher-Student Jokes: टीचर-स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हंसने-हंसाने के लिए मजेदार और फनी जोक्स काफी हैं। किसी भी महफिल में जब इन्हें पढ़ा जाता है तो माहौल खुशनुमा हो जाता है। ऐसे में मूड ठीक करने के लिए भी ये बेस्ट हैं। भागदौड़ और स्ट्रेस से भरी जिंदगी में कुछ हंसी ठहाके के पल किसी दवाई की तरह ही काम करते हैं। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स। पढ़िए-

1) टीचर- पप्पू, बताओ सबसे नशीले पदार्थ कौन सा होता है? 

पप्पू- किताब है सर, खोलते ही नींद आ जाती है। 

2) टीचर- बिजली कहां से आती है?

पिंकू- सर, मामाजी के यहां से।

टीचर- वो कैसे?

पिंकू- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,

सालों ने फिर बिजली काट दी।

3) टीचर- झप्पू, 15 फलों के नाम बताओ?

झप्पू- आम, केला, अमरूद

टीचर- गुड, 12 और फलों के नाम बताओ

झप्पू- एक दर्जन केले 

4) टीचर ने चिंकी से पूछा- स्वर और व्यंजन में फर्क बताओ?

चिंकी- सर, स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर जाते हैं। 

5) टीचर- जो बेवकूफ है, वो खड़ा हो जाए

पप्पू खड़ा हो गया

टीचर- तुम बेवकूफ हो ?

पप्पू- नहीं मैडम, आप अकेली खड़ी थीं तो मुझे अच्छा नहीं लगा।

Funny Jokes: पढ़ें ये मजेदार चुटकुले, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

[ad_2]

Source link