Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetTecno के नए फोन में iPhone वाला तगड़ा फीचर, कीमत मात्र 5,999...

Tecno के नए फोन में iPhone वाला तगड़ा फीचर, कीमत मात्र 5,999 रुपये


ऐप पर पढ़ें

टेक्नो ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pop 8 को लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल फोन है। इसकी कीमत 5,999 रुपये (बैंक ऑफर्स के साथ) है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। खास बात है कि कंपनी इस सस्ते स्मार्टफोन में आईफोन की तरह डाइनैमिक पोर्ट फीचर दे रही है। फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह फोन दमदार बैटरी और प्रोसेसर भी ऑफर करता है। फोन की सेल 9 जनवरी से शुरू होगी। इसे यूजर अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले डाइनैमिक पोर्ट और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 4जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें Mali G57 GPU के साथ Unisoc T606 दे रही है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और एक एआई लेंस ऑफर कर रही है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ड HiOS 13.0 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। दमदार साउंड के लिए इसमें डीटीएस ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन मिस्ट्री वाइट, ऐल्पेनग्लो गोल्ड और ग्रैविटी ब्लैक में आता है। 

वनप्लस का नया फोन कल होगा लॉन्च, बैटरी और प्रोसेसर का तगड़ा कॉम्बिनेशन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments