Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetTecno लाया 108MP तक के कैमरा वाले नए फोन, शुरुआती कीमत 15...

Tecno लाया 108MP तक के कैमरा वाले नए फोन, शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये से कम


ऐप पर पढ़ें

टेक्नो (Tecno) इंडियन यूजर्स के लिए Camon 20 सीरीज के स्मार्टफोन लाया है। इस सीरीज में तीन हैंडसेट- Tecno Camon 20, Camon 20 Pro 5G और Camon 20 5G Premier आते हैं। नए स्मार्टफोन्स में कई धांसू फीचर दिए गए हैं। नए फोन्स में कंपनी 108 मेगापिक्सल तक का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा ऑफर कर रही है। कैमन 20 को कंपनी ने 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। फोन प्रीडॉन ब्लैक, सेरेनिटी ब्लू और ग्लेशिअर ग्लो कलर ऑप्शन में आता है।

कैमन 20 प्रो 5G की बात करें तो यह दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। कंपनी ने 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है। वहीं, इसके 256जीबी वाले वेरिएंट के लिए आपको 21,999 रुपये खर्च करने होंगे। यह सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर ऑप्शन में आता है। 

कैमन 5G प्रीमियर की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन की कीमत का खुलासा जून के तीसरे हफ्ते में करेगी। कैमन प्रो की सेल जून के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी। जबकि, नई सीरीज के बेस वेरिएंट को आप 29 मई से खरीद सकेंगे। नए स्मार्टफोन सेल के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे। आइए डीटेल में जानते हैं टेक्नो के इन नए स्मार्टफोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी नई सीरीज के फोन्स में 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन्स में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कंपनी के नए स्मार्टफोन्स 8जीबी रैम के साथ आते हैं। इनमें कंपनी 8जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे कैमन 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है।  

बैटरी की बात करें तो कैमन 20 और 20 प्रो 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, इस सीरीज के टॉप वेरिएंट यानी कैमन 20 प्रीमियर 5G में दी गई 5000mAh की बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए टेक्नो कैमन 20 और 20 प्रो में एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। 

50MP कैमरा के साथ आए वीवो के नए 5G फोन, बैटरी और प्रोसेसर भी धांसू

इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक मैक्रो कैमरा शामिल है। कैमन 20 प्रीमियर 5G की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। तीनों स्मार्टफोन में कंपनी सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। 

(Photo: Techish Kenya)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments