Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपये है। यह एक अमेजन स्पेशल स्मार्टफोन है। ऐसे में वाजिब है कि फोन को अमेजन वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 2 मई 2023 से शुरू होगी। फोन को ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से खरीद पर 10 फीसद की सेविंग दी जा रही है।
स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 10 5G में 6.56 इंच की HD+Dot डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 720*1612 पिक्सल है। फोन 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 120Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में 480 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। फोन स्पार्कल टेक्सचर वाइब्रेंट डिजाइन में आता है। फोन के फ्रंट में एक 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो ड्यूल सेल्फी लाइट सपोर्ट के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा AI पोर्टेट, एआई ब्यूटी, कलर इन्हैं जैसे फीचर्स के साथ आता है। साथ ही वीडियो एचडीआर, वीडियो बोकेह, 2K टाइम लैप्स, एआर शॉट, 2K वीडियो सपोर्ट दिया गया है। फोन के रियर में 50MP+AI कैमरा सेंसर दिया गया है। जो PDAF और ड्यूल फ्लैशलाइट सपोर्ट के साथ आता है। इसका रियर कैमरा सुपर नाइट मोड, सुपर नाइट फिल्टर जैसे फीचर सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 10X जूम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 16GB रैम सपोर्ट मिलेगा। इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 8GB Mem Fusion रैम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 1TB एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000mAh लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसके साथ 18W फ्लैश चार्जर सपोर्ट दिया गया है। फोन में एंड्रॉइड 13 सपोर्ट HiOS 12.6 सपोर्ट के साथ आता है।