Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetTecno का 8GB रैम वाला सस्ता फोन लॉन्च, Xiaomi-Realme को देगा टक्कर

Tecno का 8GB रैम वाला सस्ता फोन लॉन्च, Xiaomi-Realme को देगा टक्कर


ऐप पर पढ़ें

Tecno ने पिछले महीने भारत में Spark 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उस समय इसे केवल 4GB + 64GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया था। अब ब्रांड ने फोन के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह अपने बेस मॉडल की तुलना में दोगुना रैम और स्टोरेज के साथ आता है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ:

Tecno Spark 10 5G की कीमत 

टेक्नो का नया वेरिएंट 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। फोन में 8GB की वर्चुअल रैम भी है। Spark 10 5G के 8GB + 128GB फोन की कीमत 14,499 रुपये है और यह देश फोन नजदीकी रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें:- मिस न करें ये Amazon Sale: 1.5 टन के स्प्लिट AC पर 55% की छूट, लूट सको तो लूट लो

 

Tecno Spark 10 5G की खासियत 

Tecno Spark 10 5G में पावर बटन में एम्बेडेड साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बैक पैनल में 50MP का मुख्य सेंसर और एक AI लेंस है। आगे की तरफ 8MP का सेल्फी स्नैपर है। Tecno Spark 10 5G में 6.6 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

 

ये भी पढ़ें:- बार-बार नहीं मिलती ऐसी डील: Samsung के 5G स्मार्टफोन्स पर पाएं 60% से भी ज्यादा का Discount

 

Tecno Spark 10 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी यूनिट है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Tecno Spark 10 5G Android 13 ओएस पर आधारित HiOS 12.6 पर चलता है। स्मार्टफोन पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में USB-C पोर्ट, NFC, डुअल 5G और एक 3.5 मिमी जैक शामिल हैं। Tecno Spark 105G को मेटा ब्लैक, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लू रंगों में पेश किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments