
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Teej Party Games: हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को मनाई जाएगी। इस दिन पर महिलाएं हरे रंग के कपड़ों में तैयार होकर सोलह श्रृंगार करती हैं। वहीं इस दिन से पहले महिलाएं अपने घर पर पार्टी होस्ट करती हैं। अगर आप भी तीज पार्टी कर रही हैं तो इसको मजेदार बनाने के लिए आप कुछ गेम्स को पार्टी में शामिल कर सकते हैं। .यहां देखिए कुछ मजेदार गेम्स जो तीज पार्टी में खेले जा सकते हैं।
मेहंदी लगाएं- इस पार्टी में आप मेहंदी लगाने का गेम खिला सकते हैं। इसके लिए सभी को एक मेहंदी का कोन और सफेद कागज दें। फिर उनसे ‘हैप्पी हरियाली तीज’ लिखने को कहें। जो सबसे साफ और कम समय में लिख दे उसे विनर घोषित करें।
चूड़ी और मोमबत्ती- इस गेम को खिलाने के लिए आपको चाहिए मोमबत्ती, माचिस की तिल्ली, चूड़ियां,लकड़ी का बोर्ड। इस गेम में पहले मोमबत्ती जलानी है और फिर उसकी वैक्स से चूड़ी को चिपकाना है। इस दौरान चूड़ी खड़ी होनी चाहिए। अगर कोई भी चूड़ी गिरेगी तो इसकी गिनती नहीं होगी। इस गेम को खिलाने के लिए एक मिनट का समय दें, गेम का विनर वही होगा जो सबसे ज्यादा चूड़ियों को मोम से चिपका कर खड़ा कर पाएगा।
बिंदी गेम- इस गेम के लिए आपको चाहिए बिंदी, एक सर्कल प्रिंटआउट(जिसमें एक के अंदर एक सर्कल हों)। अब एक-एक कर सभी को प्रिंटआउट और बिंदी का पैकेट दें। अब एक हाथ से बिंदी निकाल कर प्रिंटआउट वाले सर्कल पर लगाने को कहें, एक सर्कल में दो उंगली छोड़ कर बिंदी लगानी है। एक मिनट में जो सबसे ज्यादा बिंदी लगाएगा वह विनर होगा।
माचिस की डिब्बी- ये एक बेहद मजेदार गेम है, जिसमें आपको इंविटेशन के दौरान ही सभी को बताना है कि पार्टी के दिन उन्हें एक माचिस की डिब्बी साथ लेकर आनी है, जिसमें उन्हें हरे रंग की चीजों को लेकर आना है। जो भी व्यक्ति माचिस की डिब्बी में ज्यादा सामान लेकर आएगा वो विनर होगा।
Teej Party Celebration Ideas: घर पर कर रही हैं हरियाली तीज पार्टी? यहां देखिए शानदार आइडियाज
[ad_2]
Source link