Home Life Style Teerth Special Train: बिहार के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, एक साथ 7 ज्योतिर्लिंग, द्वारका और शिरडी के दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन

Teerth Special Train: बिहार के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, एक साथ 7 ज्योतिर्लिंग, द्वारका और शिरडी के दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन

0
Teerth Special Train: बिहार के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, एक साथ 7 ज्योतिर्लिंग, द्वारका और शिरडी के दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन

[ad_1]

भोजपुर. बिहार के श्रद्धालु जो एक साथ पूरे देश में मौजूद ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. साथ ही उनको द्वारका और शिरडी के दर्शन भी इस यात्रा के तहत करने को मिलेगा दरअसल आईआरसीटीसी 12 दिन और 13 रात का एक ट्रिप शुरू करने जा रहा है. ये ट्रिप भारत गौरव ट्रेन के द्वारा कराई जाएगी. इसमें श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं के साथ ऑफर भी दिया जा रहा अगर एक साथ दस यात्री टिकट बुक करते है तो प्रति टिकट 730 रुपया की छूट दी जायेगी.

देखो अपना देश के तहत भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरुआत
बता दें कि आइरासिटीसी के द्वारा देखो अपना देश के तहत भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. यह ट्रेन 31 म‌ई को सुबह में धनबाद से खुलेगी.और शाम में आरा पहुंचेगी. सात ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, शिर्डी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 12 जून को वापस आरा में यात्रियों को उतारते हुए धनबाद लौटेगी. इसको लेकर आरा के स्थानीय एक होटल में आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने लोकल 18 से बात कर पूरी यात्रा और यात्रियों के सुविधाओं की जानकारी दिए.

आरा के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
उन्होंने बताया कि आरा के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है‌. ग्रुप बुकिंग में 10 लोग या उससे अधिक की एक साथ टिकट बुक करने पर प्रति यात्री 750 रुपए कम चुकाने होंगे. यह यात्रा 12 रात्रि और 13 दिनों की है. यात्रियों की सुविधा के लिए इकॉनमी स्लीपर और कंफर्ट थर्ड एसी की दो श्रेणी की सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें खाने-पीने, रहने और परिवहन की सुविधा मिलेगी.

रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसदी सब्सिडी
भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसदी सब्सिडी के साथ रियायत प्रदान की गई है. इसमें पांच साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए बुकिंग कराना पड़ेगा. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में थर्ड एसी के चार कोच, स्लीपर के सात कोच, एक पैंट्री कार और एसएलआर के दो कोच शामिल होंगे. इसमें यात्रियों के लिए स्लीपर और थर्ड एसी के 650 सीट है. जिसमें लगभग 200 सीट पर बुकिंग हो चुकी है.इसमें यात्रियों को पैंट्री कार से गर्मागर्म स्वादिष्ट भोजन परोसे जाएंगे. यात्रियों को पांच से सात दिनों पहले समय-सारणी पता चलेगा.

कैसे करें बुकिंग
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. इच्छुक पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctc tourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. ऑफलाइन बुकिंग के लिए वह पटना स्थित आईआरसीटीसी के विस्कोमान टावर स्थित कार्यालय में या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट के दिए गए नंबर 8595937732 पर संपर्क कर बुकिंग कर सकते हैं.

इन तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन
यात्रियों को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी में साई दर्शन और शनि सिगनापुर दर्शन, नासिक के त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा.

मिलेंगी ये सुविधाएं
इस यात्रा के लिए दो श्रेणी बनाए गए हैं. जिसमें स्लीपर क्लास की इकॉनमी श्रेणी और थर्ड एसी की कंफर्ट श्रेणी है. इकोनामी श्रेणी स्लीपर का चार्ज 23575 और कंफर्ट श्रेणी थर्ड एसी के पैकेज के लिए ₹39990 प्रति यात्रियों को भुगतान करना होगा. यदि 10 या उससे अधिक लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं तो प्रति यात्री 750 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इस पैकेज में श्रेणी के अनुसार वातानुकूलित या गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, घूमने के लिए वातानुकूलित या गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावे कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. वहीं सुबह, दोपहर और शाम शाकाहारी भोजन मिलेगा.

[ad_2]

Source link