हाइलाइट्स
दांतों के पीलापन के कारण हो सकते हैं शर्मिंदगी का शिकार.
नीम की दातुन करने से दांतों के पीलापन को दूर किया जा सकता है.
Home Remedies for Teeth Whitening: दांतों का पीलापन कोई खास परेशानी नहीं है, लेकिन ये कभी ना कभी आपको परेशान कर सकता है. दांतों का पीलापन की वजह से लोगों की ओवरऑल पर्सनैलिटी को खराब हो सकती है. सफेद दांत हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. दांत हमारी मुस्कुराहट को और भी ज्यादा आकर्षक बना देते हैं, लेकिन जब आपके दांत पीले होते हैं तो आप किसी के सामने खुलकर हंस भी नहीं पाते. आइए आज हम आपको दांतों का पीलापन हटाने के घरेलू उपाय बताते हैं.
1. कोकोनट ऑयल: वेबएमडी में छपी एक खबर के मुताबिक, नारियल का तेल दांतों का पीलापन हटाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है. कोकोनट ऑयल या तिल के तेल को दांतों पर रगड़ने से दांतो का पीलापन दूर होता है. कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करने से दांतों की सड़न से बचाव किया जा सकता है.
2. बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा भी दांतों का पीलापन हटाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर एक पेस्ट बना लें. नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट उंगलियों की बजाय टूथ ब्रश की मदद से दांतों पर लगाकर टूथपेस्ट की तरह मल लें और कुछ सेकंड बाद ही मुंह को साफ कर लें ज्यादा देर बेकिंग सोडा दांतों पर लगाने से मसूड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें- Kiwi Health Benefits: रोजाना खाएं कीवी, मिलेंगे 6 जबर्दस्त फायदे, आज ही करें डाइट में शामिल
3. नींबू और संतरे के छिलके: दांतों को सफेद और चमकदार बनाने के लिए आप नींबू और संतरे के छिलके चबाएं या फिर उन्हें दांतों पर रगड़ें. यह प्रक्रिया आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. इससे दांतों का पीलापन हटाने में मदद मिलेगी.
4. नीम की दातुन: दांतों की सफाई के लिए नीम की दातुन बेहतर विकल्प है. प्रतिदिन नीम की दातुन का इस्तेमाल करने से एक हफ्ते में ही आपके दांत चमकदार दिखने लगेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग नीम की दातून करते हैं.
ये भी पढ़ें- नारियल के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाएं, कुछ ही दिनों में काले होंगे सफेद बाल, आज ही अजमाएं देशी नुस्खा
5. एप्पल साइडर विनेगर: एप्पल साइडर विनेगर मुंह के अंदर बैक्टीरिया को मारने और दांतों का पीलापन हटाने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. दांतों का पीलापन हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health benefit, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 08:48 IST