Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalTehsildar Job Salary: तहसीलदार को वेतन में कितना मिलता है पैसा, जानें सैलरी...

Tehsildar Job Salary: तहसीलदार को वेतन में कितना मिलता है पैसा, जानें सैलरी के साथ क्या-क्या है सुविधाएं 


Tehsildar Job Salary: तहसीलदार की नौकरी (Naukri News) राज्यों में सबसे अच्छी मानी जाती है. किसी भी राज्य में तहसीलदार के पदों पर भर्ती स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत होती है. उम्मीदवार जो भी तहसीलदार के पदों पर नियुक्त होते हैं, उन्हें राज्य के अनुसार सैलरी (Salary) और सुविधाएं भी दी जाती है. राज्य सरकार इन हैंड सैलरी, प्रमोशन प्रोसेस, ग्रेड वेतन और सातवें वेतन आयोग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है. नायब तहसीलदारों के लिए मासिक इन-हैंड वेतन सभी भत्तों और कटौतियों के बाद दिया जाता है.

नायब तहसीलदार का शुरुआती मासिक वेतन लगभग 63560 रुपये है. लेकिन भविष्य में सातवें वेतन और भत्ते दोनों में बढ़ोतरी होती है. नायब तहसीलदार वेतन का भुगतान प्रत्येक पद के लिए एक अलग वेतनमान पर किया जाता है. एक नायब तहसीलदार का मूल वेतन 47600 से 151100 रुपये के बीच होता है, जिसमें 4800 ग्रेड वेतन होता है. मध्य प्रदेश में एक तहसीलदार के लिए मासिक मूल वेतन 47600 से 151100 रुपये के बीच है. एक राजस्थान तहसीलदार वेतन में प्रति वर्ष 47600 और 151100 के बीच कमा सकता है. झारखंड के तहसीलदार का वेतन राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश की तुलना में 47600 रुपये से लेकर 112,400 रुपये तक है.

Tehsildar Job Salary स्ट्रक्चर

कैटेगरी वेतन
पे लेवल (वेतन स्तर) 08
पे बैंड (वेटन बैंड) पीबी-2 (9300-34800)
ग्रेड पे (ग्रेड पे) 4800
पे स्केल 47,600/- 1,51,100/- रुपये
बेसिक सैलरी 47,600/- रुपये
अधिकतम सैलरी (अधिकतम वेतन) 1,51,100/- सैलरी
महंगाई भत्ता (DA) 18088/- (38% बेसिक पे का)
मकान किराया भत्ता (HRA) 12852/- रुपये (मूल वेतन का 27%)
यात्रा भत्ता (TA) 2500/- से 5000/- रुपये

Tehsildar Job Salary भत्ते और लाभ
नायब तहसीलदार (नायब तहसीलदार) कर्मचारी को विभिन्न प्रकार के भत्ते और लाभ मिलते हैं.
महंगाई भत्ता (डीए)
हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए)
परिवहन भत्ता (टीए)
अतिरिक्त समय का काम
अन्य भत्ते (मानदंडों के अनुसार)
बोनस
विशेष ड्यूटी भत्ता
भत्तों के अलावा कुछ प्रकार की कटौती भी की जाती है. जिनका भुगतान बाद में कर्मचारी को इनकम टैक्स के अलावा किया जाता है.
आयकर
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)
भविष्य निधि (PF)

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments