हाइलाइट्स
अज्ञात बदमाश हत्या के बाद लड़की के शव को तालाब में फेंक कर फरार हो गए
पुलिस ने 19 साल की लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
लड़की 10 जून को देर रात घर से बिना बताए निकली थी
हैदराबाद. दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना (Telangana) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तेलंगाना के विकाराबाद जिले (Vikarabad District) में 19 साल की एक लड़की का बहुत ही बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है. अज्ञात बदमाशों ने पहले तो लड़की की आंखों में पेचकस घुसा दिया और उसके बाद ब्लेड से गला काट दिया. इसके बाद शव को तालाब (pond) में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस (Telangana Police) ने तालाब से लड़की का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मामला तेलंगाना के विकाराबाद के कादलापुर गांव (Kadlapur Village) का है. जानकारी के मुताबिक, मृतका 10 जून की रात 11 बजे घर से निकली थी. बाद में स्थानीय लोगों ने तालाब में लड़की का खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी.
प्रारंभिक जांच में पुलिस के सामने आया कि महिला की आंखों पर गंभीर चोट के अलावा उसका गला कटा हुआ है और हाथ पर भी चोट के निशान हैं. जानकारी के मुताबिक, 19 साल की लड़की अस्पताल (Hospital) में काम करती थी और 10 जून यानी शनिवार की देर रात वो घर से बिना बताए निकली थी. जब उसके पिता ने लड़की को ढूंढना शुरू किया तो वो नहीं मिली. जिसके बाद स्थानीय लोगों को कादलापुर गांव के तालाब में लड़की का शव मिला और उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी.
स्थानीय लोगों से शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने फिलहाल हत्या के कारणों को लेकर कुछ नहीं कहा है. पुलिस इसकी वजह तलाश करने में जुट गई है कि आखिर इतनी बेरहमी के साथ लड़की की हत्या करने के पीछे की असल वजह क्या है.
.
Tags: Brutal Murder, Crime News, Telangana, Telangana News
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 10:12 IST