Territorial Army Salary: टेरिटोरियल आर्मी (TA) इस साल अपना 75वीं स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर चीनी भाषा मंदारिन एक्सपर्ट के पहले बैच को अपने जत्थे में शामिल किया है. इन एक्सपर्ट के माध्यम से भारतीय सेना अपने जवानों को चीनी भाषा मंदारिन सिखाने की तैयारी कर ली है. सेना ने यह कदम पूर्वी लद्दाख में सैन्य टकराव को देखते हुए उठाया है. इसका उद्देश्य LAC क्षेत्रों में तैनात जूनियर और सीनियर अधिकारियों को चीनी भाषा मंदारिन में प्रोफिशिएंसी बनाना है ताकि जरुरत पड़ने पर सेना के जवान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के भाषा को अच्छी तरह समझ सकें और उनकी ही भाषा में जबाव दें सकें.
टेरिटोरियल आर्मी (TA) भारत की एक सहायक सैन्य संगठन है. यह भारतीय सेना को सहायता सेवाएं प्रदान करता है. इनकी भूमिका “रेगुलर सेना को स्थिर कर्तव्यों से मुक्त करना और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और आवश्यक सेवाओं के रखरखाव में नागरिक प्रशासन की सहायता करना” और “जब भी आवश्यकता हो नियमित सेना के लिए यूनिट प्रदान करना” होता है. टेरिटोरियल आर्मी (TA) की नौकरी हर युवाओं की पहली पसंद में से एक होता है. इसमें जिन उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें सैलरी के साथ कई भत्ते और लाभ के साथ-साथ नौकरी की सुरक्षा भी मिलती है. इसके अलावा इसमें समय-समय सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
Territorial Army सैलरी स्ट्रक्चर
7वें केंद्रीय वेतन आयोग के लागू होने के बाद टेरिटोरियल आर्मी (TA) के वार्षिक सैलरी में बढ़ोतरी की गई है. जो उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों की तैयारी में सैलरी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्हें परीक्षा की तैयारी में प्रेरित कर सकता है. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
रैंक | लेवल | पे | मिलिट्री सर्विस |
लेफ्टिनेंट | लेवल 10 | 56100 रुपये से 177500 रुपये | 15500 रुपये |
कैप्टन | लेवल 10 ए | 61300 रुपये से 193900 रुपये | 15500 रुपये |
मेजर | लेवल 11 | 69400 रुपये से 207200 रुपये | 15500 रुपये |
लेफ्टिनेंट कर्नल | लेवल 12 ए | 121200 रुपये से 212400 रुपये | 15500 रुपये |
कर्नल | लेवल 13 | 130600 रुपये से 215900 रुपये | 15500 रुपये |
ब्रिगेडियर | लेवल 13 ए | 139600 रुपये से 217600 रुपये | 15500 रुपये |
टेरिटोरियल आर्मी में वाले सैलरी लाभ
टेरिटोरियल आर्मी में सैलरी के अलावा कुछ लाभ हैं, जो अधिकारियों, जेसीओ और ओआर और उनके परिवारों के लिए प्रदान किए जाते हैं. नीचे उन लाभों का संक्षिप्त विवरण देख सकते हैं:
उम्मीदवारों को नियमानुसार हाई पोस्ट पर प्रमोशन मिलता है.
जब उम्मीदवार ट्रेनिंग के लिए उपस्थित हुए तो सीएसडी, चिकित्सा और मुफ्त राशन सुविधाएं मिलती है.
भारतीय सेना के लिए आवेदन के रूप में वेतन रैंक.
छुट्टी ले सकते हैं.
उनके सेवा के दौरान महंगाई भत्ता.
तीन से पांच वर्ष का प्रशिक्षण पूरा होने पर विशेष वेतन वृद्धि.
पेंशनभोगियों को मेडिकल फैसिलिटी
मल्टी अलाउंस और लैंप सम अलाउंस
टेरिटोरियल आर्मी के लाभ एवं भत्ते
किसी भी कर्मचारी के लिए भत्ते और लाभ केक के ऊपर चेरी की तरह होते हैं, क्योंकि यह उन्हें अपने सैलरी स्ट्रक्चर के भीतर विभिन्न लाभ प्राप्त करने में मदद करता है. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
वेतन बैंड और वेतन रेगुलर सेना के समान है, लेकिन केवल तभी जब कैडेट एक्टिव/कार्यरत हों.
10 शिविर अधिकारियों के लिए भत्ता का भुगतान करते हैं.
टेरिटोरियल आर्मी की सैलरी में वृद्धि तब होगी जब सेवा के 365 दिन (अर्थात् सन्निहित) पूरे हो जाएंगे.
पेंशन सेवा अधिकारियों के लिए बीस साल की शारीरिक सेवा और जेसीओ और ओआर के लिए पंद्रह साल की शारीरिक सेवा पूरी करने पर प्रदान की जाती है.
सेना के नियमित वेतन के अनुसार विकलांगता पेंशन के साथ पारिवारिक पेंशन भी प्रदान की जाती है.
अधिकारियों के लिए कमीशन के समय और सात साल की शारीरिक सेवा या दस साल की समग्र सेवा पूरी करने के बाद ₹ 6000/- का आउटफिट भत्ता. मानद कमीशन अधिकारी को ₹3200/- और जेसीओ को ₹500 रुपये दिए जाते हैं.
सेवा समाप्ति के बाद स्वयं एवं आश्रित के लिए मेडिकल फैसिलिटी मिलती है.
ऐसे मिलती है इसमें नौकरी
जिन उम्मीदवारों का आवेदन फॉर्म सही होता है, उन्हें संबंधित टेरिटोरियल आर्मी ग्रुप मुख्यालय द्वारा प्रारंभिक साक्षात्कार बोर्ड (पीआईबी) द्वारा स्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार केवल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर) के लिए बुलाया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) और मेडिकल बोर्ड में परीक्षण से गुजरना होगा.
लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
एसएसबी टेस्ट
मेडिकल
टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइंन करने की आवश्यक योग्यता
टेरिटोरियल आर्मी भर्ती की चयन प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले योग्यता मानदंड सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसमें शामिल होने के लिए युवाओं की आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अलग-अलग श्रेणियों के लिए कोई और छूट घोषित नहीं की गई है. इसके अलावा टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें…
डॉक्टर बनने का था सपना, मल्टीनेशनल कंपनी में की नौकरी, फिर ऐसे साइकिल मैकेनिक से बनें IAS
आरपीएससी आरएएस प्री के रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपेडेट्स, पढ़ें यहां कब होगा जारी
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian army, Indian Army Recruitment, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 11:42 IST