मस्क को यूजर्स का मजेदार रिप्लाई
एलॉन मस्क के ट्विट के बाद ट्विटर पर लोगों ने पूछा कि क्या टेस्ला फोन में फ्री स्पीच का सर्वर मौजूद रहेगा। वही एक अन्य यूजर्स ने पूछा कि क्या टेस्ला फोन में XOS मौजूद होगा। उसने कहा कि अगर फोन xOS पर चलता है, तो वो जरूर उसे इस्तेमाल करना चाहेगा।
मस्क बोले – iPhone 12 mini से होगा बेहतर
रेयान नाम के ट्विटर यूजर्स ने कहा कि क्या आप टेस्ला स्मार्टफोन का वजन और साइज बता सकते हैं। उसने कहा कि अगर टेस्ला स्मार्टफोन का साइज और वजन उसके पसंदीदा फोन iPhone 12 Mini जितना हुआ, तो वो उसे जरूर यूज करना चाहेगा। इस पर एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला फोन बेहतर ही होगी। इससे बुरा तो नहीं होगा।
मंगल ग्रह से कर पाएंगे इस्तेमाल
सैटेलाइटन कनेक्टिविटी के बारे में एलॉन मस्क ने कहा कि स्टारलिंक कनेक्टिविटी दुनिया में हर जगह मौजूद है। आप कहीं से भी 100 डॉलर प्रति माह देकर स्टारलिंक सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसे मंगल ग्रह से भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।