हाइलाइट्स
टेक्सास गोलीबारी घटना की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने निंदा की है.
बाइडन ने हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए सिरे से आह्वान किया है.
शनिवार को टेक्सास में गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई.
वॉशिंगटन. शनिवार को टेक्सास के शॉपिंग मॉल में 9 लोगों की गोली (Texas Shooting) मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरा अमेरिका हिला हुआ है. घटना के बाद अमेरिकी प्रशासन एक्शन में है. यहां तक कि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) एक्शन में दिख रहे हैं. उन्होंने रविवार को इस घटना की निंदा की और साथ ही एक बार फिर अमेरिका में हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए सिरे से आह्वान किया.
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार बाइडन ने कहा, ‘एक बार फिर मैं कांग्रेस से हमला करने वाले हथियारों और मैगजीन पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक भेजने के लिए कहता हूं. इसे तत्काल लागू करना समय की आवश्यकता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर तुरंत हस्ताक्षर करूंगा. हमें अपनी सड़कों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी कम नहीं चाहिए.’ इसके अलावा राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक आदेश जारी किया है कि टेक्सास में गोलीबारी में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में सभी सार्वजनिक भवनों पर अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा.
बाइडन कार्यालय ने इससे जुड़ी एक घोषणा जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आदेश दिया है कि अमेरिका का झंडा व्हाइट हाउस और सभी सार्वजनिक भवनों और सभी सैन्य चौकियों और नौसैनिक स्टेशनों पर और अमेरिका में संघीय सरकार के सभी नौसैनिक जहाजों पर 11 मई को शूटिंग के पीड़ितों का सम्मान करने के लिए आधा झुका हुआ फहराया जाएगा.
मालूम हो कि शनिवार को टेक्सास में एक मॉल के बाहर एक हमलावर ने नौ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बंदूकधारी हमलावर ने मॉल के बाहर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. इस घटना में 8 अन्य जख्मी हो गए थे. घटना टेक्सास प्रांत के एलन में स्थित मॉल में हुई थी. सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल है. इस वीडियो में हमलावर को लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है. गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, अमेरिका में इस साल अब तक 195 से ज्यादा गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Firing, Joe Biden
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 09:22 IST