Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsTGT Teacher Bharti : राज्य के हाईस्कूलों में नियुक्त होंगे 9000 स्नातक...

TGT Teacher Bharti : राज्य के हाईस्कूलों में नियुक्त होंगे 9000 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक


ऐप पर पढ़ें

झारखंड के हाईस्कूलों को अगले दो महीने में 9000 नए शिक्षक मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। अप्रैल में पहले चरण में 4500 और मई में दूसरे चरण में 4500 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी कर रहा है। इसके लिए शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने सभी डीईओ को निर्देश दे दिया है।

शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया है कि संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय के बाद लगभग 9000 प्रशिक्षित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी) की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इनमें करीब 4500 शिक्षकों के पहले बैच को मुख्यमंत्री अप्रैल के अंतिम सप्ताह में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वहीं, दूसरे व अंतिम चरण में मुख्यमंत्री मई के अंतिम सप्ताह में बचे 4500 टीजीटी शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटेंगे। शिक्षा विभाग नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख, समय और स्थान का निर्णय किये जाने के बाद जिलों व नियुक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों को सूचित करेगा। शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति करते समय वे 80 उत्कृष्ट विद्यालयों और 325 आदर्श विद्यालयों में उनकी पदस्थापना के लिए उनके अंग्रेजी माध्यम को देखेंगे। इसमें सीबीएसई-आईसीएसई, निजी स्कूल या फिर केंद्रीय विद्यालय से अगर कोई शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक बन रहे हैं तो उनकी पहचान करेंगे। ऐसे शिक्षकों की पोस्टिंग उत्कृष्ट विद्यालयों व आदर्श विद्यालयों में की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments