
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
THDC Recruitment 2023: सरकार की मिनी रत्न कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। बैकलॉग वैकेंसी की संख्या 196 और करेंट वैकेंसी की संख्या 75 है। बैकलॉग में 65 पद यूपी में हैं और 131 उत्तराखंड में। करेंट वैकेंसी में 25 पद यूपी में और 50 पद उत्तराखंड में हैं। ये भर्ती सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में होनी हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 9 जून से शुरू हो चुके हैं। https://thdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है।
योग्यता – संबंधित विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा। बीटेक या बीई आवेदन आवेदन हीं कर सकते। डिप्लोमा में कम से कम 65 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए केवल पास होना जरूरी।
अधिकतम आयु सीमा- 27 वर्ष।
चयन – कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और इंटरेक्शन वायवा। परीक्षा को 85 फीसदी और वायवा को 15 फीसदी वेटज दी जाएगी।
वेतनमान – ट्रेनिंग के दौरान 29,200 -3%-1,19,000 । रेगुलर होने पर अन्य कई भत्ते इसमें और जुड़ जाएंगे।
पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 600 रुपये
एससी व एसटी – कोई फीस नहीं।
[ad_2]
Source link