Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentThe Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने ल‍िया फैसला, Wife नहीं गर्लफ्रेंड...

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने ल‍िया फैसला, Wife नहीं गर्लफ्रेंड के साथ मनाएंगे क्रिसमस!


मुंबई. The Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा अक्‍सर अपने शो में अपनी पत्‍नी को छोड़ गर्लफ्रेंड पर डोरे डालते रहते हैं. जल्‍द ही इस शो के क्र‍िसमस एपिसोड में कपिल एक बार फिर अपनी ऑनस्‍क्रीन पत्‍नी ब‍िंदू यानी सुमोना चक्रवर्ती की ख‍िल्‍ली उड़ा अपनी गर्लफ्रेंड गजल पर डोरे डालते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं, फिल्‍म ‘गोव‍िंदा नाम मेरा’ के प्रमोशन के ल‍िए पहुंची क‍ियारा आडवाणी के साथ भी कपिल फ्लर्ट‍िंग करते हुए द‍िखेंगे. ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो जारी हुआ है, ज‍िसमें कपिल एक बार फिर अपनी पत्‍नी और गर्लफ्रेंड के साथ मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

नए प्रोमो में कपिल की पत्‍नी ब‍िंदू यानी सुमोना कपिल से क्र‍िसमस पार्टी में चलने को कहती हैं. कपिल सुमोना से कहते हुए नजर आते हैं, ‘क‍ितनी बार कहा है, जब क‍ियारा आया करे तो मुझे भैया कहा करो.’ तभी कपिल की गर्लफ्रेंड गजल आती है और व‍िक्‍की कौशल से कहती है कि क्र‍िसमस पार्टी में स‍िर्फ कपल जा सकते हैं, तो क्‍या आप मेरे साथ चलेंगे. इसपर कपिल ही उनके साथ चलने का ऑफर दे देते हैं.

वहीं कपिल क‍ियारा आडवाणी के जल्‍दी सोने की आदत पर भी कमेंट करते हैं. कपिल क‍ियारा से कहते हैं, ‘ क‍ियारा के बारे में हमने सुना है कि ये इतनी ड‍िस‍िप्‍ल‍िन गर्ल हैं कि क‍िसी पार्टी में नहीं जाती हैं, रात को 10 बजे सो जाती हैं. आपको क्‍या सुबह जाकर अक्षय कुमार को उठाना होता है.’ आप भी देखें ये मजेदार प्रोमो.

” isDesktop=”true” id=”5089765″ >

कपिल शर्मा के इस शो में जमकर मस्‍ती होती है और इस बार फिल्‍म ‘गोव‍िंदा नाम मेरा’ की कास्‍ट नजर आने वाली है. आपको बता दें कि इस फिल्‍म में व‍िक्‍की कौशल अब तक के अपने सबसे अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

वहीं ड‍िज्‍नी हॉट स्‍टार पर र‍िलीज इस फिल्‍म में क‍ियारा आडवाणी का अंदाज भी खूब पसंद क‍िया जा रहा है.

Tags: Kapil sharma, Kiara Advani, Sumona Chakravarti, The Kapil Sharma Show



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments