Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeWorldThe Oldest Dog Of World: मिलिए 23 साल के स्‍पाइक से जो...

The Oldest Dog Of World: मिलिए 23 साल के स्‍पाइक से जो है दुनिया का सबसे बूढ़ा कुत्‍ता, गिनीज बुक में आया नाम


ओहायो: अमेरिका के ओहायो में रहने वाले एक परिवार ने अपने कुत्‍ते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल कराया है। इस कुत्‍ते का नाम स्‍पाइक है और गुरुवार को उसका नाम गिनीज बुक में आया है। स्‍पाइक एक चिहुआहुआ प्रजाति का कुत्‍ता है। स्‍पाइक ओहायो के प्रेबल काउंटी के एक गांव कैमडेन में किम्‍बाल फैमिली के साथ रहता है। गिनीज बुक का कहना है कि सात दिसंबर 2022 को स्‍पाइक 23 साल और 43 दिन का हो गया है। नौ इंच का स्‍पाइक का वजन 5.85 किलोग्राम है।

पार्किंग में मिला था स्‍पाइक

स्‍पाइक की मालकिन रीटा किम्‍बाल का कहना है कि उन्‍होंने उसे एक पार्किंग में पाया था। वह राशन का सामान लेकर लौट रही थी और स्‍पाइक पार्किंग में मौजूद था। उस समय उन्‍हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि स्‍पाइक 13 साल बाद भी उनकी जिंदगी का हिस्‍सा रहेगा। जिस समय स्‍पाइक रीटा को मिला था उसकी उम्र 10 साल की थी। रीटा ने उसी समय फैसला किया कि वह स्‍पाइक को घर लेकर आएंगी और उसे अपने फार्म हाउस पर रखेंगी। उन्‍हें नहीं मालूम था कि स्‍पाइक किसका पालतू कुत्‍ता है और कैसे पार्किंग तक पहुंचा था।

काफी बुरी स्थिति में था स्‍पाइक
स्‍पाइक की पीठ पूरी तरह से छिली हुई थी, उसकी पीठ पर खून के धब्‍बे थे जो किसी चेन या फिर रस्‍सी की वजह से हुए थे। वह काफी बुरी स्थिति में था। राशन की दुकान पर मौजूद क्‍लर्क ने उन्‍हें बताया कि वह पिछले तीन दिनों से इसी पार्किंग में है। उसे राशन की दुकान में मौजूद लोगों की तरफ से बचाखुचा खाना खाने को दिया जा रहा था। जैसे ही रीटा स्‍टोर से आगे बढ़ी, स्‍पाइक उनके पीछे-पीछे चलने लगा।World Oldest Person: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन, दो विश्‍वयुद्ध और कोरोना महामारी को दी थी मात
इसके बाद जब उन्‍होंने अपने पोते के लिए कार का दरवाजा खोला, स्‍पाइक उछलकर कार में बैठ गया। रीटा की मानें तो स्‍पाइक को देखकर लग रहा था कि जैसे वह जानता हो कि उसे कहां जाना है। इसके बाद उनका मन नहीं किया कि वो स्‍पाइक को अकेला छोड़ें।

न देख पाता है, न सुन पाता

रीटा का कहना है कि स्‍पाइक एक शांत और बेहद प्‍यारा कुत्‍ता है। यह सिर्फ तब आक्रामक होता है जब कोई और इसे हाथ लगाता है। वह सबसे जल्‍दी दोस्‍ती कर लेता है। मगर स्‍पाइक को ठीक से दिखाई नहीं देता और उसे सुनाई भी काफी मुश्किल से देता है। कभी-कभी उसे अकेला रहने का दिल करता है तो वह किसी की नहीं सुनता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments