अगर आपका मूड कोई सुबह-सुबह ही खराब करदे तो फिर आपका दिन पूरा ही खराब जाता है। ऐसे में कोशिश करें की अपनी सुबह को खुशनुमा बनाने के साथ ही दूसरों की सुबह को भी बेहतरीन बनाएं। ऐसा आप एक प्यारा गुड मॉर्निंग विश भेजकर कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेजेस, जो आप अपने दोस्तों को भी सुबह-सुबह जरूर शेयर कर सकते हैं।
हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ।
गुड मॉर्निंग
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता।
गुड मॉर्निंग
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है।
गुड मॉर्निंग
हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा जरूर होता है।
गुड मॉर्निंग
ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो।
गुड मॉर्निंग
बुरा करने का विचार आए तो,
कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आए तो,
आज ही कर डालो।
गुड मॉर्निंग
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसों और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आयेगा ये आने वाला कल।
गुड मॉर्निंग
जब जिंदगी को जीना ही है किसी भी हाल में,
तो थोडा खुशी से जीने में तुम्हारा क्या जाता है।
गुड मॉर्निंग
अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
गुड मॉर्निंग
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है।
गुड मॉर्निंग
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग